|
दमख़म दिखाने को आतुर अटापट्टू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और वरिष्ठ क्रिकेटर मर्वन अटापट्टू ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने को साबित करने की कोशिश करेंगे. पिछले कुछ समय से टीम से अलग रहे अटापट्टू को राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद टीम में शामिल किया गया है. एक इंटरव्यू के दौरान अटापट्टू ने कहा, "मैं कुछ समय से क्रिकेट से दूर हूँ. मुझे पता है कि मुझे बेहतर प्रदर्शन से अपने को साबित करना है. मुझे टीम में अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए रखा गया है." 36 वर्षीय अटापट्टू को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन खेल मंत्री गामिनी लोकुगे के दख़ल के बाद उन्हें टीम में जगह मिली है. आलोचना अटापट्टू ने पिछले दिनों राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं की आलोचना की थी और कहा था कि वे टीम का मनोबल गिरा रहे हैं. अटापट्टू इस साल मार्च में हुए विश्व कप के दौरान टीम के सदस्य थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला. श्रीलंका की टीम विश्व कप के फ़ाइनल तक पहुँची थी और उसने कुल 11 मैच खेले थे. विश्व कप के बाद मई में आबूधाबी में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुए एक दिवसीय सिरीज़ में भी मौक़ा नहीं मिला था. इसके बाद अटापट्टू ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ से अपने को अलग कर लिया था. अटापट्टू ने कहा था कि वे मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार नहीं हैं. अटापट्टू ने अभी तक 88 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट मैच दिसंबर 2005 में भारत के ख़िलाफ़ खेला था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रीलंका की टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट मैच नौ नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी 20 में भारत की बादशाहत बरकरार20 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका का दौरा जारी रहेगा19 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया प्रशंसकों पर 'नस्लभेदी टिप्पणी' का मामला18 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत पर भारी रही ऑस्ट्रेलियाई टीम17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया तनाव और रोमांच के बीच भारत जीता17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर मामले की जाँच दोबारा शुरू16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया वनडे सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया की झोली में14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||