BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 अक्तूबर, 2007 को 09:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीका का दौरा जारी रहेगा
ग्रैम स्मिथ और मार्क बाउचर
दक्षिण अफ़्रीका की टीम सुरक्षा को लेकर चिंतित
कराची धमाके के बावजूद दक्षिण अफ़्रीका की टीम पाकिस्तान का दौरा जारी रखेगी. दक्षिण अफ़्रीका टीम प्रबंधन ने कहा है कि उन्हें सुरक्षा का आश्वासन मिला है.

दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ब्रायन बैसन ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

उन्होंने बताया, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है. उन्होंने हमें सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. उनका कहना है कि टीम को अच्छी सुरक्षा मिलेगी. "

ब्रायन बैसन ने बताया कि उन्होंने आश्वासन को स्वीकार कर लिया है और अब टीम का दौरा जारी रहेगा. लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखेगा.

दक्षिण अफ़्रीका की क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों देशों के बीच टेस्ट सिरीज़ तो ख़त्म हो चुकी है लेकिन वनडे सिरीज़ अभी चल रही है.

एक वनडे मैच हो चुका है लेकिन चार अभी बाक़ी हैं. इनमें से एक मैच कराची में भी खेला जाना है.

गुरुवार देर रात कराची में बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 130 लोग मारे गए हैं.

धमाके के बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम के प्रवक्ता ओवेन स्मिथ ने कहा, "खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए बड़ी चिंता है. हम धमाके में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं."

सुरक्षा

दक्षिण अफ़्रीका की टीम जबसे पाकिस्तान आई है, उन्हें पुलिस और कमांडो की सुरक्षा प्रदान की गई है.

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को लाहौर में खेला जाना है.

इसके अलावा फ़ैसलाबाद, मुल्तान और कराची में भी मैच होने हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि 29 अक्तूबर को होने वाला मैच अब कराची में न होकर कहीं और होगा.

पहले भी धमाकों के कारण क्रिकेट सिरीज़ पर असर पड़ चुका है. वर्ष 2002 में न्यूज़ीलैंड की टीम ने बीच में ही अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था.

उस समय उनके होटल के पास धमाका हुआ था जिसमें 14 लोग मारे गए थे. इसके अगले साल दक्षिण अफ़्रीका ने कराची में खेलने से मना कर दिया था.

वर्ष 2005 में भी इंग्लैंड ने कराची में टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत पर भारी रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
तनाव और रोमांच के बीच भारत जीता
17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वूल्मर मामले की जाँच दोबारा शुरू
16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल
16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
विमान उतरा, खिलाड़ी सुरक्षित
15 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वनडे सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया की झोली में
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>