BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 अक्तूबर, 2007 को 06:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विमान उतरा, खिलाड़ी सुरक्षित
जेट एयरवेज
उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों को लेकर मुंबई जा रहे विमान को पक्षी से टकराने के बाद आपातकालीन स्थिति में नागपुर हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा.

हवाई अड्डे के निदेशक एसएम बोर्कर ने संवाददाताओं से कहा, "दोनो टीमें सुरक्षित हैं और खिलाड़ियों समेत सभी यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुँचा है."

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य मुंबई के लिए इस विमान में सवार हुए थे, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के कैप्टन ने घोषणा की कि विमान पक्षी से टकराया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विमान के आपात स्थिति में उतरने की पुष्टि की और कहा कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं.

विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कुछ देर तक वहाँ अफ़रातफ़री का माहौल रहा. लेकिन सभी के सकुशल होने की सूचना से जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई.

बाद में दोनो टीमों के खिलाड़ियों को होटल के लिए रवाना कर दिया गया.

ये क्रिकेटर सोमवार की दोपहर को ही विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे.

मुंबई में भारत-ऑस्ट्रेलियाई वनडे सिरीज़ का अंतिम मुक़ाबला बुधवार को खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया नागपुर वनडे 18 रन से जीतने के साथ ही सिरीज़ भी 4-1 से जीत चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'
12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
शानदार करियर का निराशाजनक अंत
12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पिटा भारत
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
हमारे पक्ष में कुछ नहीं गया: धोनी
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
हेयर ने भेदभाव के आरोप वापस लिए
09 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>