|
शानदार करियर का निराशाजनक अंत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ अपने आख़िरी टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए. अपनी आख़िरी टेस्ट पारी में वे सिर्फ़ तीन रन बनाकर आउट हो गए. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ लाहौर में चल रहा दूसरा टेस्ट मैच इंज़माम का आख़िरी टेस्ट मैच है. इस टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के लिए उन्हें सिर्फ़ 20 रन चाहिए थे. लेकिन दोनों पारियाँ मिलाकर वे सिर्फ़ 17 रन ही बना पाए और इस तरह रिकॉर्ड से तीन रन पीछे रह गए. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड जावेद मियाँदाद के नाम है. जावेद मियाँदाद ने 8832 रन बनाए. लेकिन इंज़माम 8830 रन ही बना पाए. अपनी आख़िरी टेस्ट पारी खेलने के बाद जब इंज़माम पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनके सम्मान में तालियाँ बजाई.
दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ियों ने भी उनके सम्मान में तालियाँ बजाई तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने लाइन में खड़े होकर इंज़माम को विदाई दी. विश्व कप में पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुँच पाई थी. इसके बाद इंज़माम ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की और पाकिस्तान की कप्तानी भी छोड़ दी थी. लाहौर टेस्ट उनका आख़िरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है. 37 वर्षीय इंज़माम-उल-हक़ ने 120 टेस्ट मैच खेले और 8830 रन बनाए. उन्होंने 25 शतक और 46 अर्धशतक लगाए. इंज़माम ने 378 एक दिवसीय मैच खेले और 39.52 की औसत से 11, 739 रन बनाए. तीन मार्च 1970 को मुल्तान में जन्मे इंज़माम उल हक़ को वर्ष 2003 में पाकिस्तान की कप्तानी मिली थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंज़माम भारतीय क्रिकेट लीग में खेलेंगे. उन्होंने ज़ी समूह के भारतीय क्रिकेट लीग के साथ अनुबंध किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें चैलेंजर ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेगी तिकड़ी12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पिटा भारत11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हमारे पक्ष में कुछ नहीं गया: धोनी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हेयर ने भेदभाव के आरोप वापस लिए09 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया .....इसलिए ज़रूरत है अनुभवी खिलाड़ियों की08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'सीनियर खिलाड़ियों की टीम को ज़रूरत'08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब इंडियन लीग में खेलने के इच्छुक07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||