|
'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने हाल के मैचों में हुई कथित नस्लभेदी टिप्पणी के बारे में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्डों से स्पष्टीकरण मांगा है. पहली घटना वडोदरा की है. कहा जा रहा है कि यहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच के दौरान एंड्रयू साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई. जबकि दूसरी घटना लाहौर की है. यहाँ पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट हुआ था. आरोप है कि इस टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ियों और अधिकारियों पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा है कि नस्लभेदी टिप्पणी का मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है. बयान एक बयान में मैल्कम स्पीड ने कहा, "हमने उन मीडिया रिपोर्टों को गंभीरता से लिया है जिसमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणियाँ की गई हैं. हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से घटना के बारे में जानकारी मांगी है." वडोदरा वनडे के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने कहा था कि सीमा रेखा के पास फ़ील्डिंग करते समय दर्शकों के एक वर्ग ने उन पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी. लेकिन बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन औऱ स्थानीय पुलिस ने इससे इनकार किया है. वडोदरा के पुलिस आयुक्त पीसी ठाकुर ने बताया कि दर्शक गणपति बप्पा मोरया के नारे लगा रहे थे और हो सकता है कि इस कारण ग़लतफ़हमी हो गई हो. हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पास इस बारे में कोई शिकायत नहीं की है. बोर्ड ने यह मामला बीसीसीआई पर छोड़ दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि आईसीसी भी इस मामले में स्थानीय बोर्ड की ओर से कार्रवाई की बात करता है. मैल्कम स्पीड ने अपने बयान में कहा है कि दुबई में होने वाली आईसीसी की अगली बैठक में इस बारे में चर्चा की जाएगी कि क्या नस्लभेद के मामलों से ठीक तरह से निपटा जा रहा है या नहीं. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कहा था कि ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें पोंटिंग ने कार्रवाई की माँग की13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत पर सिरीज़ बचाने का दबाव13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पिटा भारत11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पाँचवे वनडे का स्कोरकार्ड11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हेयर ने भेदभाव के आरोप वापस लिए09 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया चैलेंजर ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेगी तिकड़ी12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हमारे पक्ष में कुछ नहीं गया: धोनी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||