|
भारत पर सिरीज़ बचाने का दबाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छठा एक दिवसीय मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा. भारत के लिए यह मैच काफ़ी अहम है क्योंकि अगर भारत ये मैच हारा तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सिरीज़ जीत जाएगी. अभी तक ऑस्ट्रेलिया इस सिरीज़ में 3-1 से आगे है. सात मैचों की सिरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. पाँचवें मैच में जिस तरह भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बिखर गई थी, उससे भारतीय कैंप में काफ़ी निराशा है. ट्वेन्टी-20 विश्व कप में ख़िताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी काफ़ी दबाव है. क्योंकि उनसे काफ़ी उम्मीदें हैं लेकिन इस सिरीज़ के दौरान उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा चिंता का विषय है भारत की बल्लेबाज़ी. वडोदरा वनडे में भारत नौ विकेट के बड़े अंतर से हारा था. इसलिए इस बार भी दबाव भारतीय सलामी जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली पर ही होगा.
पूरी सिरीज़ में नाकाम रहने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नागपुर में अच्छा रिकॉर्ड है. लेकिन अच्छे प्रदर्शन के दबाव के बीच वे कैसा खेल दिखाते हैं, इस पर क्रिकेट प्रेमियों की नज़र होगी. सिरीज़ में भारतीय गेंदबाज़ी भी उतनी अच्छी नहीं रही है. ज़हीर ख़ान को तो एक-एक विकेट लेने के लिए काफ़ी पसीना बहाना पड़ रहा है. तीन-तीन बाएँ हाथ के गेंदबाज़ों ज़हीर, इरफ़ान और आरपी सिंह को लेकर खेलने की रणनीति की भी आलोचना हो रही है. लेकिन कप्तान धोनी का कहना है कि खिलाड़ियों को वडोदरा की हार भूलकर नए सिरे से खेलना होगा. नागपुर की पिच के बारे में कहा जाता है कि इस पर बल्लेबाज़ों को लाभ मिल सकता है. भारतीय टीम में ज़्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिखती.
लेकिन सिरीज़ में 3-1 से आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार खिलाड़ी मैथ्यू हेडन का छठे वनडे में खेलना संदिग्ध है. हेडन चोट से परेशान हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि रविवार की सुबह इस पर आख़िरी फ़ैसला होगा कि हेडन खेल पाएँगे या नहीं. उन्होंने बताया कि अगर हेडन नहीं खेल पाए तो उनकी जगह टीम में ब्रैड हैडिन को मौक़ा मिलेगा. मैथ्यू हेडन ने अभी तक इस सिरीज़ में सबसे ज़्यादा 290 रन बनाए हैं. सिरीज़ में तो ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है ही, वडोदरा में नौ विकेट से मिली जीत से टीम के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम (इनमें से चुनी जाएगी) महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, दिनेश कार्तिक, एस बद्रीनाथ, रॉबिन उथप्पा, इरफ़ान पठान, मुरली कार्तिक, आरपी सिंह, ज़हीर ख़ान, श्रीसंत और हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया (इनमें से चुनी जाएगी) रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (उप कप्तान), नाथन ब्रैकेन, स्टुअर्ट क्लार्क, माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन, मैथ्यू हेडन, बेन हिलफ़ेनॉस, ब्रैड हॉज, ब्रैड हॉग, जेम्स होप्स, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, एंड्रयू साइमंड्स और एडम वोग्स | इससे जुड़ी ख़बरें 'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शानदार करियर का निराशाजनक अंत12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया चैलेंजर ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेगी तिकड़ी12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पिटा भारत11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हमारे पक्ष में कुछ नहीं गया: धोनी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हेयर ने भेदभाव के आरोप वापस लिए09 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया .....इसलिए ज़रूरत है अनुभवी खिलाड़ियों की08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||