|
पोंटिंग ने कार्रवाई की माँग की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय दर्शकों के एंड्र्यू साइमंड्स पर कथित नस्लवादी टिप्पणियाँ करने के मामले में कार्रवाई की माँग की है. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि साइमंड्स जब वडोदरा में सीमा रेखा के पास फील्डिंग कर रहे थे तब कुछ दर्शकों ने '' बंदरों जैसी आवाज़ें निकालकर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की.'' हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में और कार्रवाई न करने का फ़ैसला किया है. लेकिन कप्तान पोंटिंग चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) नस्लवादी विरोधी नियमों का कड़ाई से पालन करे. उनका कहना था,'' मैं जानता हूँ कि मैच रैफ़री इस बारे में जानते हैं और यदि आईसीसी को इस बारे में रिपोर्ट मिलती है तो उन्हें कुछ करना चाहिए.'' पोंटिंग का कहना था,'' नस्लवाद दुनियाभर में कहीं स्वीकार्य नहीं है और जब आप जब मैदान में जाते हैं तो ऐसी बात की उम्मीद नहीं करते हैं.'' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कहना था,'' हम ऐसी कोई बात नहीं चाहते हैं और ये दोबारा नहीं होनी चाहिए.'' इस कथित नस्लवाद का उल्लेख मैच रैफ़री क्रिस बोर्ड की रिपोर्ट में है और आईसीसी इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड से और जानकारी माँग सकता है. कड़ी नीति उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2006 में आईसीसी के सभी सदस्य देशों ने नस्लवादी विरोधी नीति पर हस्ताक्षर किए थे. आईसीसी सदस्य देश दर्शकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं. जिस देश के मैदान में ऐसी घटना होती है, उस देश पर भी कार्रवाई की जा सकती है. उस पर आर्थिक दंड लगाया जा सकता है या फिर उस मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन पर रोक लगाई जा सकती है. इधर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बताया कि गुजरात के स्थानीय अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया है कि टिप्पणियाँ साइमंड्स को केंद्रित कर की गईं थीं. निरंजन शाह ने एएफ़पी से कहा,'' वडोदरा में व्यवस्था की देखरेख करनेवाली स्थानीय पुलिस ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है.'' | इससे जुड़ी ख़बरें 'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत पर सिरीज़ बचाने का दबाव13 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पिटा भारत11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पाँचवे वनडे का स्कोरकार्ड11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हेयर ने भेदभाव के आरोप वापस लिए09 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया चैलेंजर ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेगी तिकड़ी12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हमारे पक्ष में कुछ नहीं गया: धोनी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||