|
पाँचवे वनडे का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँचवाँ एकदिवसीय मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. सचिन तेंदुलकर अपना 400 वाँ एकदिवसीय मैच खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे शतक बनाने के लिए नहीं टीम को जीताने के लिए खेलते हैं. दोनों टीमों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि भारतीय फ़िरकी गेंदबाज़ों ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाज़ी की थी और इस बार वे स्पिनरों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे. पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और उसके बाद दो वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. चंडीगढ़ में चौथा वनडे खेलते हुए मैच भारत ने जीतकर सीरिज़ को 2-1 तक पहुँचाया था. पिच पर घास कम है. पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने कहा है कि वडोदरा की पिच रन जुटाने वाली पिच है. टीम इस प्रकार है: भारत: सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, मुरली कार्तिक और आरपी सिंह. ऑस्ट्रेलिया: एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, ब्रैड हॉज, माइकल क्लार्क, रिकी पोंटिंग (कप्तान), एंड्र्यू साइमंड्स, ब्रैड हॉग, नैथन ब्रेकन, जेम्स होप्स, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन. | इससे जुड़ी ख़बरें टक्कर दो विश्व चैंपियनों के बीच29 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'कामयाबी इतनी बड़ी, अब हुआ अहसास'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब मलिक के बयान से उठा विवाद25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया माही के शहर में जश्न का माहौल24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||