|
वनडे सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया की झोली में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने छठे एक दिवसीय मैच में भारत को 18 रन से हराकर सात मैचों की सिरीज़ 4-1 से जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 317 रन बनाए थे. लेकिन जवाब में भारत की टीम सात विकेट पर 299 रन ही बना सकी. एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम का मध्यक्रम नाकाम रहा और टीम आवश्यक रन नहीं बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में अपने बल्ले से कमाल दिखाया एंड्रयू साइमंड्स ने. उन्होंने नाबाद 107 रनों की पारी खेली. साइमंड्स ने सिर्फ़ 88 गेंद पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया. साइमंड्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम गिलक्रिस्ट 51 रन बनाए. कप्तान रिकी पोंटिंग ने 49 रनों की पारी खेली. जबकि जेम्स होप्स ने 39 रन बनाए. भारतीय पारी जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की. सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली ने बेहतरीन पारी खेली. दोनों ने अच्छे शॉट लगाए. पहले विकेट की साझेदारी में सचिन और सौरभ ने 140 रन बनाए.
सबसे पहले आउट हुए सचिन तेंदुलकर. सचिन ने 72 गेंदों पर 72 रन बनाए. उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. भारत ने प्रयोग के तौर पर सचिन के आउट होने के बाद इरफ़ान पठान को भेजा. पठान ने भी निराश नहीं किया और 29 रनों की पारी खेली. सौरभ गांगुली के 86 रन पर आउट होने के बाद एक बार फिर भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया. एक बार फिर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ नाकाम रहे तो युवराज भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए. द्रविड़ ने सात और युवराज ने छह रन बनाए. 140 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम 218 रन पर पाँच विकेट गँवा चुकी थी. पाँच विकेट गिरने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉबिन उथप्पा ने तेज़ी से रन बनाने शुरू किए. ख़ासकर उथप्पा ने एक बार फिर अच्छे हाथ दिखाए. लेकिन रन गति बढ़ती जा रही थी. तेज़ रन बनाने के चक्कर में उथप्पा 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ़ 28 गेंद पर 44 रन बनाए. धोनी भी 26 रन बनाकर आउट हुए. भारत की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 299 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सात मैचों की सिरीज़ 4-1 से जीत ली है. सिरीज़ का आख़िरी मैच 17 अक्तूबर को मुंबई में खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी'12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शानदार करियर का निराशाजनक अंत12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया चैलेंजर ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेगी तिकड़ी12 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह पिटा भारत11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हमारे पक्ष में कुछ नहीं गया: धोनी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया हेयर ने भेदभाव के आरोप वापस लिए09 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया .....इसलिए ज़रूरत है अनुभवी खिलाड़ियों की08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||