BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 अक्तूबर, 2007 को 14:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल
शॉन पोलक और शोएब अख़्तर
दक्षिण अफ्रीका के हरफ़नमौला खिलाड़ी शॉन पोलक और पाकिस्तान के विवादास्पद तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने वाले ताज़ा बड़े नाम बन गए हैं.

ट्वेंटी-20 लीग अप्रैल 2008 में होगी जिसकी शुरूआत भारतीय क्रिकेट बोर्ड कर रहा है और यह लीग प्रतिद्वंद्वी इंडियन क्रिकेट लीग की काट के लिए शुरू की जा रही है.

इंडियन क्रिकेट लीग में ब्रायन लारा जैसा नामी खिलाड़ी पहले ही शामिल हो चुका है. उधर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड समर्थन दे रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कप्तान ग्राएम स्मिथ, महेला जयवर्धने और डेनियल वेट्टोरी ऐसे 25 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जो आईपीएल में शामिल होने जा रहे हैं.

आईपीएल के शुरूआती मैच में आठ टीमें शामिल होंगी जिन्हें फ्रेंचाइज़ी का दर्जा हासिल होगा और वर्ष 2010 तक टीमों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी करने की योजना है.

हर फ्रेंचाइज़ी में 16 खिलाड़ियों की टीम होगी जिनमें स्थानीय युवा खिलाड़ी, भारतीय राष्ट्रीय टीम के सदस्य खिलाड़ी और नामी विदेशी पेशेवर खिलाड़ी शामिल होंगे.

पाकिस्तान के हुनरमंद बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ़ ने हाल ही में आईसीएल में शामिल होने के लिए सहमति दे दी थी लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय करियर जारी रखने की दलील देते हुए आईसीएल से नाम वापिस ले लिया था.

32 वर्षीय शोएब अख़्तर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 400 से ज़्यादा विकेट गिरा चुके हैं. उन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ख़राब बर्ताव के आरोप में हाल ही में 13 मैचों के लिए पाबंदी लगाई थी.

न्यूज़ीलैंड के हरफ़नमौला क्रिकेटर 29 वर्षीय जैकम ओरम भी आईपीएल में शामिल हुए हैं. वह अपने क्रिकेट करियर में 100 विकेट ले चुके हैं और छह अर्द्धशतक लगा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब अख्तर को चुप रहने की हिदायत
10 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब इंडियन लीग में खेलने के इच्छुक
07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंज़माम का अंतिम टेस्ट मैच लाहौर में
05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े
01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
शिविर छोड़ने पर शोएब पर जुर्माना
09 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>