BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 अक्तूबर, 2007 को 11:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील
रिकी पोंटिंग
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों से संयम की अपील की
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने देश के क्रिकेट प्रशंसकों से अपील की है कि वे दौरे पर आ रही भारतीय टीम के साथ अच्छा व्यवहार करें.

भारतीय क्रिकेट टीम को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. हाल ही में ख़त्म हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय सिरीज़ के दौरान नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप लगे थे.

आरोप है कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने एंड्रयू साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी. पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक अपनी टीम का समर्थन करें लेकिन उनका उत्साह भारतीय टीम पर नस्लभेदी टिप्पणी की हद तक नहीं जाना चाहिए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में ख़त्म हुई एक दिवसीय सिरीज़ का आख़िरी मैच मुंबई में हुआ था. इस मैच के दौरान कुछ भारतीय प्रशंसकों पर ये आरोप लगा कि उन्होंने साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी.

इस मामले में चार प्रशंसकों के ख़िलाफ़ मामला भी दर्ज किया गया है. मुंबई के अलावा वडोदरा में भी साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप लगे थे.

ऑस्ट्रेलिया ने सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में भारत को 4-2 से मात दी थी. हालाँकि एकमात्र ट्वेन्टी 20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर दिया था.

अपील

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील करते हुए कहा, "मैं नहीं चाहता कि ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक भारतीय टीम के साथ कुछ अलग व्यवहार करें. सिर्फ़ इसलिए कि भारत में कुछ हुआ था. जहाँ तक मेरा मानना है नस्लवाद जीवन के किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है."

साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप लगे थे

हालाँकि पोंटिंग ने यह भी स्वीकार किया कि भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने उनसे दर्शकों के व्यवहार के बारे में बात नहीं की. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें दर्शकों के व्यवहार पर शर्मिंदा होना चाहिए.

पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि वे दर्शकों के व्यवहार से शर्मिंदा होंगे. उन्हें होना भी चाहिए. अगर ऑस्ट्रेलिया में ऐसा हुआ तो मुझे भी शर्मिंदगी होगी."

वैसे नस्लभेदी टिप्पणी के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. दक्षिण अफ़्रीका के कई दौरे के क्रम में उन पर भी नस्लभेदी टिप्पणियों के आरोप लगे हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम चार टेस्ट मैच और एक ट्वन्टी 20 मैच खेलेगी. साथ ही ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ उसे त्रिकोणीय एक दिवसीय टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
दमख़म दिखाने को आतुर अटापट्टू
21 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी 20 में भारत की बादशाहत बरकरार
20 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत पर भारी रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वूल्मर मामले की जाँच दोबारा शुरू
16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल
16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वनडे सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया की झोली में
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>