|
धोनी ने फिर बदला हेयर स्टाइल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक दिवसीय मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितनी चर्चा अपने खेल की वजह से बटोरते हैं लगभग उतनी ही या उससे अधिक चर्चा अपने स्टाइल के कारण बटोरते हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ सात मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला और एक ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेलने के बाद जब बुधवार को धोनी अपने गृहनगर पहुँचे तो एक नया ही अंदाज़ देखने को मिला. इस बार धोनी के लंबे बड़े बाल कट गए थे और उसकी जगह करीने से कटे हुए छोटे बाल दिख रहे थे. आँखों पर धूप का चश्मा चढ़ाए और 'अरमानी' की डिज़ाइनर टी-शर्ट पहने धोनी पहले के धोनी से बिलकुल अलग नज़र आ रहे थे. उस धोनी से बिलकुल अगल जिसके लंबे-लंबे बालों के प्रशंसक पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ भी हो गए थे. धोनी ने अपना हेयर स्टाइल ऐसे समय में बदला है जब मीडिया में यह चर्चा आम हो चली है कि वे बैंडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोन की अभिनेत्री बेटी दीपिका पादुकोन के प्रशंसक हो गए हैं. उधर दीपिका पादुकोन भी कह चुकी हैं कि वे महेंद्र सिंह धोनी के खेल की प्रशंसक हैं. मुंबई में हुए ट्वेंटी-20 मैच में वे दर्शक दीर्घा में भी नज़र आईं थीं.
दीपिका पादुकोन की पहली फ़िल्म 'ओम शांति ओम' शाहरुख़ ख़ान के साथ आ रही है. मिलने वाला है पुरस्कार इस बीच धोनी ने फ़ैशन की दुनिया में भी हलचल मचाई है और बाक़ायदा रैंप पर चलते नज़र आए हैं. उन्होंने विज्ञापनों में भी ख़ासा दबदबा बना लिया है और विज्ञापनों से उनको होने वाली आय की चर्चा भी मीडिया में होने लगी है. बुधवार को जब धोनी राँची पहुँचे तो एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों और मीडिया के लोगों की बड़ी भीड़ थी और वहाँ 'धोनी ज़िंदाबाद' और 'वेलकम धोनी' जैसे नारे लग रहे थे. हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धोनी मीडिया से बात किए बिना अपनी निजी कार में अपने घर चले गए. गुरुवार को मुख्यमंत्री मधु कोड़ा उनका सम्मान करने वाले हैं और साथ में उस पुरस्कार की घोषणा करेंगे जिसे गोपनीय रखा गया है. इस पुरस्कार की घोषणा धोनी की कप्तानी में भारत के ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियन बनने के बाद की गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें व्यस्त कार्यक्रम से चिंतित हैं धोनी22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी की सलाह - 'नॉर्मल रहने का'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'झारखण्ड रत्न' से सम्मानित होंगे धोनी24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी बने वनडे टीम के कप्तान18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया कंपनियों को भा रहा धोनी का धमाल15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल की दुनिया पोंटिंग को पीछे छोड़ धोनी शीर्ष स्थान पर20 अप्रैल, 2006 | खेल की दुनिया धोनी के घर के बाहर पुलिस तैनात18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||