|
धोनी के घर के बाहर पुलिस तैनात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप मुक़ाबले में बांग्लादेश जैसी कमज़ोर टीम से हारने के बाद भारत के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए हैं. राँची में महेंद्र सिंह धोनी के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है. राँची स्थित बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग एक सौ लोगों ने हरमू में धोनी के निर्माणाधीन आवासीय परिसर पर पहुँच कर उनके ख़िलाफ़ नारे लगाए और तोड़-फोड़ की. साथ ही उनके मेकन कालोनी स्थित मौजूदा आवास के बाहर भी प्रदर्शन हुए हैं. एहतियाती तौर पर प्रशासन ने धोनी के घर के बाहर रैपिड एक्शन फ़ोर्स की तैनाती की है. बांग्लादेश ने शुक्रवार को मजबूत समझे जाने वाली भारतीय टीम को पाँच विकेट से हरा दिया. इस मैच में धोनी बिना ख़ाता खोले पैवेलियन लौट गए. मैच ख़त्म होने के बाद ही मोटरसाइकल पर सवार युवाओं ने धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ नारेबाजी शुरू कर दी थी. समाचार एजेंसियों के मुताबिक पंजाब के जालंधर शहर में भी हार से गुस्साए क्रिकेटप्रेमियों ने खिलाड़ियों के पोस्टर जला कर अपना विरोध जाहिर किया. गुजरात में अहमदाबाद में लोगों ने कप्तान राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के पोस्टर जलाए और उनके ख़िलाफ़ नारेबाजी की. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अब डर के मारे खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी'18 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान17 मार्च, 2007 | खेल भारत और पाक दोनों की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल लारा के साथ होड़ नहीं: सचिन16 मार्च, 2007 | खेल एक ही ओवर में छह छक्के16 मार्च, 2007 | खेल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||