|
जारी रहेगा टीम का आक्रामक तेवर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सिरीज़ के दौरान टीम के आक्रामक तेवर जारी रहने के संकेत दिए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ये आक्रामकता एक दायरे के भीतर ही होगी. धोनी ने अपने गृहनगर झारखंड की राजधानी रांची में गुरूवार को आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा कि भारत ने हाल में काफी क्रिकेट खेला है और दो अहम दौरों से पहले टीम को एक ब्रेक की ज़रूरत है. उन्होंने साफ़तौर पर संकेत दिए कि टीम के आक्रामक तेवर जारी रहेंगें, पर उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कई नियम और मापदंड तय कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आक्रामकता अगर एक दायरे में हो तो इसमें हर्ज ही क्या है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में आस्ट्रेलिया के साथ संपन्न सात एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ और ट्वंटी-20 के एक मैच के दौरान भारत के आक्रामक तेवरों की काफ़ी चर्चा रही थी. सम्मान समारोह के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने धोनी को पांच लाख रूपए और एक टोयोटा कोरोला कार देकर सम्मानित किया. धोनी ने कार तो स्वीकार कर ली लेकिन पाँच लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में ज़रूरतमंदों के लिए दान कर दी. इस पुरस्कार की घोषणा धोनी की कप्तानी में भारत के दक्षिण अफ़्रीका में आयोजित ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियन बनने के बाद की गई थी. इससे पहले धोनी अपने एक नये लुक में बुधवार को राँची पहुँचे थे. इस बार धोनी के लंबे बड़े बाल कट गए थे और उसकी जगह करीने से कटे हुए छोटे बाल चर्चा का विषय बना हुए थे. एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों और मीडिया के लोगों की बड़ी भीड़ थी और वहाँ 'धोनी ज़िंदाबाद' और 'वेलकम धोनी' जैसे नारे लग रहे थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें धोनी ने फिर बदला हेयर स्टाइल24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया व्यस्त कार्यक्रम से चिंतित हैं धोनी22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी की सलाह - 'नॉर्मल रहने का'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'झारखण्ड रत्न' से सम्मानित होंगे धोनी24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी बने वनडे टीम के कप्तान18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया कंपनियों को भा रहा धोनी का धमाल15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल की दुनिया पोंटिंग को पीछे छोड़ धोनी शीर्ष स्थान पर20 अप्रैल, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||