BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 नवंबर, 2007 को 16:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान जीता, यूनुस बने मैच के हीरो
यूनुस ख़ान
यूनुस की शानदार पारी ने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई
पाकिस्तान ने पाँच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच चार विकेट से जीत लिया है. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच को भारत ने जीता था.

मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 321 रन बनाए थे. ज़वाब में पाकिस्तान ने एक गेंद रहते ही 322 रन बना लिए.

पाकिस्तानी जीत की बुनियाद रखने वाले यूनुस ख़ान को "मैन ऑफ़ द मैच" घोषित किया गया है. यूनुस ने 110 गेंदों में 117 रन बनाए. इसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं.

यूनस ख़ान को 35वें ओवर में हरभजन की गेंद पर कैच करने का मौका युवराज ने गंवा दिया था.

मोहाली में सचिन ने अपना 86वां अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन 22वीं बार 90 और 99 के बीच रहते शतक बनाने से चूक गए. 400वां वनडे मैच खेल रहे सचिन 99 रन बनाकर आउट हुए.

गौतम गंभीर ने भी अर्द्धशतक लगाया और अपने वनडे करियर के एक हज़ार रन पूरे किए.

यूनुस ख़ान ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाया. यूनुस की पारी ने रन रेट के दबाव में आ गई पाकिस्तानी टीम में नई जान फूँकी.

भारतीय पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ओवर में ही सौरव गांगुली का विकेट गवां दिया. सौरव छह रन बनाकर आउट हुए.

इससे बाद भारतीय पारी को सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने संभाला. दोनों की लंबी साझेदारी में 173 रन बने.

सचिन तेंदुलकर
फिर 90 का आंकड़ा पार करने के बावज़ूद शतक नहीं बना सके मास्टरब्लास्टर

सचिन के 99 रनों पर आउट हो जाने से दर्शक बहुत निराश हुए.

उनके जाने के थोड़ी देर बाद ही गंभीर भी 57 रनों के निजी स्कोर पर पवैलियन लौट गए.

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 4 रन ही बना पाए. धोनी से पहले रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह पवैलियन लौटे थे.

वीरेन्द्र सहवाग के 25, युवराज सिंह के 34 और हरभजन सिंह के 38 रनों के दम पर भारतीय टीम ने 321 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

हरभजन सिंह ने 20 गेंदों को खेलकर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 38 रन बनाए.

पाकिस्तान की ओर से शोएब अख़्तर ने तीन जबकि उमर गुल और सोहैल तनवीर ने दो-दो विकेट लिए. अफ़रीदी भी एक विकेट झटकने में सफल रहे.

"नर्वस नाइंटी"

सचिन तेंदुलकर 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए. 26वें ओवर में उमर गुल की गेंद पर विकेटकीपर कामरान अकमल ने सचिन को लपक लिया.

गौतम गंभीर को भी 28वें ओवर में गुल की ही गेंद पर शाहिद अफ़रीदी ने लपका.

सचिन इससे पहले भी 21 बार 90 रनों से ज़्यादा के स्कोर पर शतक बनाने से चूके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सचिन इन दिनों "नर्वस नाइंटी" का शिकार हो जाते हैं.

सचिन इस साल भी 90 से ज़्यादा के स्कोर पर पाँच बार और 99 के स्कोर पर तीन बार आउट हुए हैं.

पाकिस्तानी पारी

पाकिस्तान की टीम ने कम रन औसत के साथ शुरुआत की. मैच में कई बार रन रेट का बढ़ता दबाव उसकी जीत की संभावना पर भारी पड़ रहा था.

उमर गुल
गुल ने अच्छा खेल रहे सचिन और गंभीर का विकेट लिया

उसके सलामी बल्लेबाज़ कामरान अकमल 13 और सलमान बट 37 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद यूसुफ़ भी 12 रन ही जोड़ सके.

पाकिस्तानी पारी को यूनुस ख़ान ने संभाला. यूनुस को 117 रन के स्कोर पर ज़हीर ख़ान ने बोल्ड किया.

पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक 25 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर इरफ़ान के हाथों कैच हो गए. उनके आउट होने से कुछ देर पहले ही यूनुस ख़ान ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया था.

भारत की ओर से हरभजन सिंह और आरपी सिंह ने दो-दो विकेट लिए. ज़हीर और इरफ़ान ने भी एक-एक विकेट झटके.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने आसान जीत से आगाज़ किया
05 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
व्यस्त कार्यक्रम से चिंतित हैं धोनी
22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुँची
01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान ने जीत से की शुरुआत
02 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन ने कप्तानी से मना किया
06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत-पाक का मोहाली में मुक़ाबला आज
07 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>