|
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर पहुँच गई है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर पाँच एक दिवसीय मैच और उसके बाद तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला एक दिवसीय मैच पाँच नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. शोएब मलिक की कप्तानी में आई पाकिस्तानी टीम में शोएब अख़्तर भी शामिल हैं, जो पिछले दिनों काफ़ी विवाद में रहे थे. साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ़ के साथ उन्होंने मारपीट की थी. प्रतिबंध के बाद शोएब अख़्तर ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाँचवें वनडे मैच में वापसी की. लेकिन कोहनी की चोट के कारण मोहम्मद आसिफ़ भारत दौरे पर नहीं आए हैं. पाकिस्तान की टीम गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँची. टीम के सभी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुँचाया गया. खिलाड़ियों को देखने के लिए हवाई अड्डे पर भीड़ थी. पाकिस्तान की टीम दौरे की शुरुआत में शुक्रवार को दिल्ली इलेवन के ख़िलाफ़ एक दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. इस मैच में दिल्ली इलेवन की कप्तानी गौतम गंभीर करेंगे. वीरेंदर सहवाग के पिताजी का देहांत हो गया है इस कारण वे इस मैच में नहीं खेलेंगे. सरकार से अपील इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सरकार से अपील की है कि वह ज़्यादा पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को टिकट मुहैया कराने की अनुमति दे.
फ़िलहाल एक मैच के लिए सिर्फ़ 250 पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को टिकट दी जा रही है. बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि ये संख्या काफ़ी कम है और सरकार को इसकी संख्या बढ़ाने की अनुमति देनी चाहिए. उन्होंने कहा, "बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार इस मामले पर चर्चा के लिए विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात करेंगे." पिछले साल जब भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तो हज़ारों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को पाकिस्तान जाने की अनुमति दी गई थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया अगले विश्व कप में भारत आसान ग्रुप में 31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'भारत को भारत में हराना चाहता हूँ'31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सैमुएल्स पर लगे इल्ज़ाम की जाँच31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'शोएब अख़्तर बड़ा ख़तरा साबित होंगे'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया रोमांचक जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'नशे में अभ्यास के लिए आए थे फ़्लिंटफ़'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'द्रविड़ के साथ अन्याय हुआ है'28 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||