|
रोमांचक जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने अपने आख़िरी छह विकेट सिर्फ़ 20 रन पर गँवा दिए और दक्षिण अफ़्रीका ने रोमांचक मैच में 14 रन से जीत हासिल कर वनडे सिरीज़ 3-2 से जीत ली. प्रतिबंध के बाद टीम में आए शोएब अख़्तर ने शानदार गेंदबाज़ी की और चार विकेट चटकाए. नतीजा दक्षिण अफ़्रीका की टीम 50 ओवर में सिर्फ़ 233 रन ही बना पाई. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की. और तो और मोहम्मद यूसुफ़ और यूनिस ख़ान ने अपनी टीम को जीत के दरवाज़े पर ला खड़ा किया. लेकिन दोनों आउट क्या हुए. पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पाकिस्तान की पूरी टीम 47वें ओवर में 219 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान को सिर्फ़ 219 रन पर समेटने में प्रमुख भूमिका निभाई मखाया एंटिनी और एल्बी मॉर्केल ने. दोनों ने चार-चार विकेट लिए. पारी पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 58 रन बनाए यूनिस ख़ान ने. जबकि मोहम्मद यूसुफ़ ने 53 रन का योगदान दिया. कप्तान शोएब मलिक ने 24 रन बनाए तो कामरान अकमल ने 23.
इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन बनाए. एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाया ज़ाक कैलिस ने. कैलिस ने इस सिरीज़ में अपना शानदार खेल दिखाया है. कप्तान ग्रैम स्मिथ को शून्य आउट करके शोएब अख़्तर ने दक्षिण अफ़्रीकी कैंप में हलचल मचा दी. लेकिन उसके बाद हर्शेल गिब्स और ज़ाक कैलिस ने दक्षिण अफ़्रीका की पारी संभाली. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े. गिब्स 54 रन बनाकर आउट हुए. गिब्स के बाद डी वेलियर्स सिर्फ़ 17 रन बनाकर आउट हो गए तो कैलिस और डुमिनी ने मोर्चा संभाला. डुमिनी के 44 रन पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका की पारी भी ढह गई. हालाँकि कैलिस ने एक छोर संभाले रखा. कैलिस 86 रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए. शोएब अख़्तर को चार विकेट मिले तो इफ़्तिख़ार अंजुम ने तीन विकेट झटके. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नशे में अभ्यास के लिए आए थे फ़्लिंटफ़'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'द्रविड़ के साथ अन्याय हुआ है'28 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब की पाकिस्तान टीम में वापसी27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया द्रविड़ की छुट्टी, सहवाग की वापसी27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'बॉब वूल्मर की हत्या की गई थी'25 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया जारी रहेगा टीम का आक्रामक तेवर25 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया नस्लभेद के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई अभियान24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ने फिर बदला हेयर स्टाइल24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||