|
शोएब की पाकिस्तान टीम में वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवादों में घिरे रहने वाले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर को 13 मैचों के प्रतिबंध के बाद फिर टीम में वापस बुलाया गया है. शोएब दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सोमवार को लाहौर में होने वाले निर्णायक पांचवें और आख़िरी वनडे में खेल सकते हैं. दोनों टीमें इस समय दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर हैं. इसके साथ साथ शोएब को टीम के अगले महीने होने वाले भारत दौरे में पांच वनडे मैचों की सिरीज़ में 16 संभावित खिलाड़ियों में जगह दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता सलाउद्दीन अहमद ने शुक्रवार को बताया कि शोएब प्रतिबंध की मियाद पूरी कर लेने और फिटनेस में खरे उतरने के बाद 16 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. उन्होंनें कहा भारत दौरे के दौरान शोएब टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी होंगें जिससे टीम की तेज़ गेंदबाज़ी को और ताकत मिलेगी. विवाद और शोएब शोएब को द.अफ़्रीका में सितंबर में हुए ट्वंटी-20 विश्वकप की शुरूआत में ही साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ़ के साथ झगड़े के कारण वापस भेज दिया गया था. उन पर मोहम्मद आसिफ़ से झगड़े में बैट से हमला करने का आरोप था. इसके बाद शोएब पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 13 मैचों का प्रतिबंध और 28 हजार पौंड का जुर्माना किया गया था. शोएब को फिलहाल दो साल के प्रोबेशन पर रखा गया है जिसका मतलब है कि अगर इस अवधि के दौरान वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नियमों को तोड़ेंगें तो उनपर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है. भारत के खिलाफ पांच वन डे के बाद आगामी तीन टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा बाद में की जानी है. पीसीबी के चयनकर्ती ने एकदिवसीय मैचों के लिए चयनित टीम को बेहद संतुलित बताते हुए कहा, " शोएब और आसिफ़ की पाकिस्तीनी टीम में वापसी से गेंदबाज़ी आक्रमण भरोसेमंद हो जाएगा." गौरतलब है कि लंबे समय के बाद वापसी करने वाले शोएब ने इससे पहले गतवर्ष सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ़ अपना आखिरी वनडे खेला था. संभावित पाकिस्तान टीम- | इससे जुड़ी ख़बरें 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब की पाकिस्तानी टीम में वापसी08 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया विश्व कप से बाहर हुए शोएब और आसिफ़01 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया इमरान ने की शोएब की हिमायत17 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब अख्तर को चुप रहने की हिदायत10 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब इंडियन लीग में खेलने के इच्छुक07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||