BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 अक्तूबर, 2007 को 14:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'नशे में अभ्यास के लिए आए थे फ़्लिंटफ़'
एंड्रयू फ़्लिंटफ़
फ़्लिंटफ़ विश्व कप के दौरान भी विवादों में आए थे
इंग्लैंड के पूर्व कोच डंकन फ़्लेचर की मानें तो ऑलराउंडर एंड्रयू फ़्लिंटफ़ के शराब पीने की लत के कारण एक बार टीम के अभ्यास का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था.

फ़्लेचर के मुताबिक़ ये घटना पिछले साल की है जब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी और एंड्रयू फ़्लिंटफ़ टीम के कप्तान थे.

डंकन फ़्लेचर ने डेली मेल अख़बार से बातचीत में कहा, "आप उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी आपको निराश न करें लेकिन दुख की बात है कि फ़्लिंटफ़ ने ऐसा किया."

उस घटना के बारे में डंकन ने बताया कि सिडनी में खिलाड़ियों के लिए क्षेत्ररक्षण के अभ्यास का सत्र था. एंड्रयू फ़्लिंटफ़ मैदान में आए तो ज़रूर लेकिन नशे में.

डंकन फ़्लेचर के इस बयान पर फ़्लिंटफ़ के एजेंट नील फ़ेयरब्रदर ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वैसे एंड्रयू फ़्लिंटफ़ फ़िलहाल अमरीका में है. उनकी एड़ी का ऑपरेशन हुआ है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.

डंकन का ग़ुस्सा

सिडनी के मैदान पर फ़्लिंटफ़ की दशा का ज़िक्र करते हुए डंकन ने बताया कि उस समय फ़्लिंटफ़ इतने नशे में थे कि वे ठीक से गेंद थ्रो भी नहीं कर पा रहे थे.

 एक बार जब फ़्लिंटफ़ ने गेंद कैच करने की कोशिश की, तो मुझे लगा कि उन्हें चोट लग जाएगी. ऐसी स्थिति में थे उस समय फ़्लिंटफ़ थे. मुझे बहुत ग़ुस्सा आया और मैंने वो अभ्यास सत्र जल्द ही ख़त्म कर दिया
डंकन फ़्लेचर

डंकन ने बताया, "एक बार जब फ़्लिंटफ़ ने गेंद कैच करने की कोशिश की, तो मुझे लगा कि उन्हें चोट लग जाएगी. ऐसी स्थिति में थे उस समय फ़्लिंटफ़ थे. मुझे बहुत ग़ुस्सा आया और मैंने वो अभ्यास सत्र जल्द ही ख़त्म कर दिया."

फ़्लेचर इन सबसे इतने नाराज़ थे कि एक बार उन्होंने फ़्लिंटफ़ को हटाने का मन बना लिया था लेकिन उन्होंने नकारात्मक प्रचार-प्रसार के मद्देनज़र ऐसा नहीं किया.

डंकन फ़्लेचर को इससे भी काफ़ी निराशा हुई कि विश्व कप के दौरान शराब पीने की लत के कारण फ़्लिंटफ़ की जम कर आलोचना हुई.

ऐसे भी क्षण थे. फ़्लिंटफ़ और फ़्लेचर

विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के हाथों हार के बाद इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों ने देर रात तक शराब पी.

इसके कारण उन पर जुर्माना भी लगाया गया. फ़्लिंटफ़ तो नशे के कारण पानी में गिर गए थे. डंकन ने कहा, "मैं एंड्रयू फ़्लिंटफ़ का समर्थन किया था लेकिन उन्होंने अपने व्यवहार से हमें निराश किया."

विश्व कप के दौरान ही फ़्लिंटफ़ की उप कप्तानी छीन ली गई थी और एक मैच की पाबंदी भी लगाई गई थी. इंग्लैंड की टीम विश्व कप में सुपर-8 से आगे नहीं बढ़ पाई थी और बाद में फ़्लेचर को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
खिलाड़ी ही नहीं, दाढ़ी भी नंबर वन
29 दिसंबर, 2005 | खेल की दुनिया
'गांगुली के साथ काम करना कठिन'
29 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया
'फ़्लिंटफ़ का दावा अजीबोगरीब'
22 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया
इंग्लैंड ने 18 साल बाद जीता ऐशेज़
12 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>