|
'बॉब वूल्मर की हत्या की गई थी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉब वूल्मर की मौत पर विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके शव का परीक्षण करने वाले विशेषज्ञ ने दावा किया है कि वूल्मर की हत्या की गई थी. पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर एरी शेसिया की जाँच के आधार पर ही वूल्मर की हत्या की जाँच शुरू हुई थी और हत्या के पीछे मैच फ़िक्सिंग और भ्रष्टाचार के आरोप भी सामने आए थे. हालांकि बाद में तीन स्वतंत्र विशेषज्ञों ने अपनी जाँच के बाद कहा था कि कोच बॉब वूल्मर की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी. इसके बाद उनकी हत्या की जाँच का काम रोक दिया गया था. इस साल विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. विश्व कप के शुरुआती चरण में ही पाकिस्तानी टीम अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बाहर हो गई थी और इसके बाद टीम के कोच अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत पाए गए थे. बाद में उनको अस्पताल ले जाया गया था जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद से ही कोच वूल्मर की मौत को लेकर रहस्य बना रहा है. कोच वूल्मर की मौत को लेकर जमैका में नौ दिन पहले जाँच का काम फिर से शुरू कर दिया गया है. इसी दौरान बुधवार को शव के जाँचकर्ता ने दोहराया है कि उनकी समझ में कोच वूल्मर की हत्या की गई थी. हत्या या मौत..? जाँचकर्ता डॉक्टर एरी शेसिया गुरुवार को इस संबंध में कुछ सबूत प्रस्तुत कर सकते हैं.
डॉक्टर एरी का कहना है कि उनका यह आकलन जाँच के दौरान मिली शुरुआती जानकारी और टॉक्सिकोलॉजी की रिपोर्ट पर आधारित है. उन्होंने बताया, "मैं अपने इस नतीजे पर अभी भी क़ायम हूँ कि वूल्मर का गला घोंटा गया था और मुझे जो अतिरिक्त जानकारी मिली थी, उसके आधार पर यह भी पता चलता है कि उन्हें ज़हर दिया गया था." हालांकि बाक़ी के तीन जाँचकर्ता डॉक्टर एरी के नतीजों पर सवाल उठाते हुए इसे प्राकृतिक मौत करार देते हैं. लेकिन डॉक्टर एरी का कहना है कि उन्होंने शव के पोस्टमार्टम के लिए सही तरीक़ों का इस्तेमाल किया था. कोच वूल्मर की मौत के बाद पाकिस्तान की टीम के सदस्यों को भी संदेह की नज़र से देखा गया था और उनकी उंगलियों के निशान के नमूने लेकर जाँच की गई थी. लेकिन ऐसे कोई संकेत नहीं मिले जिसके आधार पर टीम से जुड़े किसी व्यक्ति को इसमें लिप्त पाया जाता. |
इससे जुड़ी ख़बरें वूल्मर मामले की जाँच दोबारा शुरू16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया बॉब वूल्मर: जाँच की समीक्षा के आदेश14 जून, 2007 | खेल की दुनिया 'मौत स्वाभाविक कारणों से हुई'12 जून, 2007 | खेल की दुनिया जमैका पुलिस के पास कुछ नए सबूत07 जून, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया बॉब वूल्मर की 'जहर परीक्षण' रिपोर्ट मिली15 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया 'मैच फ़िक्सिंग के कोई सबूत नहीं'23 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||