BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 अक्तूबर, 2007 को 14:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'द्रविड़ के साथ अन्याय हुआ है'
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नाकाम रहे थे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम से बाहर किए जाने को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी आपत्ति व्यक्त की है.

राहुल द्रविड़ को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले दो एक दिवसीय मैच के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. इंग्लैंड के दौरे के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. पूर्व क्रिकेटर और कोच मदन लाल ने कहा है कि ये सही फ़ैसला नहीं है.

उन्होंने कहा, "यह भारतीय क्रिकेट है. आप कैसे उस खिलाड़ी को निकाल सकते हैं जो 10 साल के आपके लिए खेल रहा है. जब खिलाड़ी इतने लंबे समय तक खेलता है तो बीच में ख़राब दौर भी आता है. ये तो बस कुछ समय की बात थी."

मदन लाल ने कहा कि पिछली 10 पारियों में राहुल द्रविड़ को पाँचवें और छठे नंबर पर मौक़ा मिला है जबकि वे नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर माने जाते हैं.

उन्होंने कहा कि अब आप कैसे अपेक्षा कर सकते हैं कि बल्लेबाज़ी क्रम में इतना नीचे आकर द्रविड़ ज़्यादा रन बनाए. मदन लाल ने कहा कि अच्छा फ़ॉर्म हासिल करने के लिए आपको खेलने की आवश्यकता होती है, आराम करने की नहीं.

आलोचना

पूर्व चयनकर्ता और क्रिकेटर सैयद किरमानी ने भी द्रविड़ को टीम से बाहर किए जाने की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा, "ये नाइंसाफ़ी है. अगर आप राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकते हैं, तो फिर सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली या अन्य खिलाड़ियों को भी आराम देना चाहिए जो दो-तीन पारियों में ख़राब खेलते हैं."

 ये नाइंसाफ़ी है. अगर आप राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकते हैं, तो फिर सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली या अन्य खिलाड़ियों को भी आराम देना चाहिए जो दो-तीन पारियों में ख़राब खेलते हैं
सैयद किरमानी

उन्होंने कहा कि ये नियम सभी के साथ लागू होना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने भी द्रविड़ को टीम से बाहर किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले से दौरे पर जा रही पाकिस्तान की टीम को फ़ायदा पहुँचेगा. इंज़माम ने कहा, "पाकिस्तान को इस फ़ैसले से लाभ होगा. अगर द्रविड़ जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं हो तो विपक्षी टीम को लाभ तो होता ही है."

राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नाकाम रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. द्रविड़ ने अभी तक 333 एक दिवसीय मैच खेले हैं और 39.49 की औसत से 10, 585 रन बनाए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
द्रविड़ की छुट्टी, सहवाग की वापसी
27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब की पाकिस्तान टीम में वापसी
27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'बॉब वूल्मर की हत्या की गई थी'
25 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
जारी रहेगा टीम का आक्रामक तेवर
25 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
धोनी ने फिर बदला हेयर स्टाइल
24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील
22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>