BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 अक्तूबर, 2007 को 13:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईसीएल का ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट नवंबर में
कपिलदेव आईसीएल के चेयरमैन हैं
इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) ने घोषणा की है कि उसके ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का पहला टूर्नामेंट 30 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में कुल बीस मैच खेले जाएँगे और ये सभी मैच पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किए जाएँगे.

इस टूर्नामेंट के तहत पंद्रह लीग मैच खेले जाएँगे, उसके बाद फ़ाइनल दौर के पाँच मैच खेले जाएँगे, अंतिम मैच 16 दिसंबर को रविवार को खेला जाएगा, जिसे 'सुपर संडे' का नाम दिया गया है.

 हम अपनी तरफ़ से जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं ताकि भारतीय दर्शकों को एक ज़ोरदार टूर्नामेंट का आनंद आ सके
कपिलदेव

आईसीएल के चेयरमैन कपिलदेव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "पहले हुई घोषणा के मुताबिक़ आईसीएल ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है, हम अपनी तरफ़ से जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं ताकि भारतीय दर्शकों को एक ज़ोरदार टूर्नामेंट का आनंद आ सके."

उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के क्रिकेट प्रेमियों को पहली बार पेशेवर तरीक़े से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिलेगा."

मुश्किलें

आईसीएल को इस टूर्नामेंट के आयोजन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है क्योंकि बीसीसीआई के स्टेडियम उनके लिए उपलब्ध नहीं हैं.

कुछ प्रमुख खिलाड़ी
दिनेश मोंगिया
जेपी यादव
दीप दासगुप्ता
क्रिस केन्स
इंज़माम उल हक़
लांस क्लूज़नर
निकी बोए

इसके अलावा खिलाड़ियों को जुटाने के लिए भी उसे ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी है क्योंकि भारतीय बोर्ड ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नाम से अलग लीग बनाई है.

पहले घोषणा की गई थी कि आईसीएल ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट अक्तूबर में खेला जाएगा लेकिन बाद में इसकी तारीख़ आगे बढ़ानी पड़ी.

लीग ने अठारह नए क्रिकेटरों से अनुबंध किया है जिसमें छह अंतरराष्ट्रीय और बारह प्रांतीय स्तर के खिलाड़ी हैं.

आईसीएल में दिनेश मोंगिया, जेपी यादव, दीप दासगुप्ता, लक्ष्मीरतन शुक्ला और रतिंदर सिंह सोढ़ी जैसे देसी खिलाड़ी हैं जबकि क्रिस केन्स, क्रिस हैरिस, अज़हर महमूद, इंज़माम उल हक़, इमरान फ़रहत, लांस क्लूज़नर, निकी बोए जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.

देवीलाल स्टेडियम को आईसीएल ने दस वर्षों के लिए लीज़ पर लिया है और आने वाले वर्षों में आईसीएल के सारे मैच वहीं आयोजित होंगे.

लालू प्रसाद यादवलालू आईसीएल के साथ
लालू प्रसाद यादव ने आईसीएल को रेलवे स्टेडियम देने की घोषणा की.
कपिल देवकपिल मामले पर चर्चा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड कपिल देव के मामले पर आम सभा में फ़ैसला करेगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
आईसीएल के जवाब में आईपीएल
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत
27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
इंडियन क्रिकेट लीग को मिला सहारा
22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती
10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>