|
आईसीएल का ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट नवंबर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) ने घोषणा की है कि उसके ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का पहला टूर्नामेंट 30 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल बीस मैच खेले जाएँगे और ये सभी मैच पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किए जाएँगे. इस टूर्नामेंट के तहत पंद्रह लीग मैच खेले जाएँगे, उसके बाद फ़ाइनल दौर के पाँच मैच खेले जाएँगे, अंतिम मैच 16 दिसंबर को रविवार को खेला जाएगा, जिसे 'सुपर संडे' का नाम दिया गया है. आईसीएल के चेयरमैन कपिलदेव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "पहले हुई घोषणा के मुताबिक़ आईसीएल ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है, हम अपनी तरफ़ से जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं ताकि भारतीय दर्शकों को एक ज़ोरदार टूर्नामेंट का आनंद आ सके." उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के क्रिकेट प्रेमियों को पहली बार पेशेवर तरीक़े से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिलेगा." मुश्किलें आईसीएल को इस टूर्नामेंट के आयोजन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है क्योंकि बीसीसीआई के स्टेडियम उनके लिए उपलब्ध नहीं हैं.
इसके अलावा खिलाड़ियों को जुटाने के लिए भी उसे ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी है क्योंकि भारतीय बोर्ड ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नाम से अलग लीग बनाई है. पहले घोषणा की गई थी कि आईसीएल ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट अक्तूबर में खेला जाएगा लेकिन बाद में इसकी तारीख़ आगे बढ़ानी पड़ी. लीग ने अठारह नए क्रिकेटरों से अनुबंध किया है जिसमें छह अंतरराष्ट्रीय और बारह प्रांतीय स्तर के खिलाड़ी हैं. आईसीएल में दिनेश मोंगिया, जेपी यादव, दीप दासगुप्ता, लक्ष्मीरतन शुक्ला और रतिंदर सिंह सोढ़ी जैसे देसी खिलाड़ी हैं जबकि क्रिस केन्स, क्रिस हैरिस, अज़हर महमूद, इंज़माम उल हक़, इमरान फ़रहत, लांस क्लूज़नर, निकी बोए जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. देवीलाल स्टेडियम को आईसीएल ने दस वर्षों के लिए लीज़ पर लिया है और आने वाले वर्षों में आईसीएल के सारे मैच वहीं आयोजित होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईसीएल के जवाब में आईपीएल13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंडियन क्रिकेट लीग को मिला सहारा22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रज़्ज़ाक़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया लारा क्रिकेट से संन्यास ख़त्म करेंगे24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे शोएब-अफ़रीदी 04 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया लालू उतरे आईसीएल के लिए 'बैटिंग' करने09 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||