BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 अक्तूबर, 2007 को 10:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नस्लभेद के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई अभियान
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों को नस्लभेद से दूर रहने की चेतावनी दी जाएगी
भारत और श्रीलंका के आगामी दौरे में नस्लभेदी व्यवहार को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने एक विज्ञापन अभियान चलाने का फ़ैसला किया है.

बियर के मगों पर भी सीए नस्लभेदी व्यवहार करने वाले लोगों के लिए चेतावनी छापने पर विचार कर रहा है.

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि दर्शकों को नियंत्रित करने में कोई ख़ास समस्या नहीं होगी.

 क्रिकेट में नस्लभेद के लिए कोई जगह नहीं है, अगर किसी ने ग़लत व्यवहार किया तो उसके ख़िलाफ़ हम सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेंगे
जेम्स सदरलैंड

सीए ने ये क़दम भारत में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ हुए कथित नस्लभेदी बर्ताव के बाद उठाए हैं, इसके अलावा अपने पिछले दौरे में श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी मुरलीधरन को दर्शकों की फ़ब्तियों का सामना करना पड़ा था.

सदरलैंड ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैंने नस्लभेदी व्यवहार को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूँ, हमने पहले भी ऐसे अभियान चलाए हैं और लोगों को आगाह किया है कि वे हदें पार न करें, वे भी अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें क्या नहीं करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "क्रिकेट में नस्लभेद के लिए कोई जगह नहीं है, अगर किसी ने ग़लत व्यवहार किया तो उसके ख़िलाफ़ हम सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेंगे."

मुरली

श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुरलीधरन 12 वर्ष के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई पूरी सिरीज़ खेलने पहुँचे हैं.

मुरली ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया जाने से मना कर दिया था क्योंकि उनकी गेंदबाज़ी के एक्शन को लेकर सवाल उठाए गए थे और दर्शकों ने भी उनके ऊपर फ़ब्तियाँ कसी थीं.

मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर

मुरलीधरन ऐसे समय ऑस्ट्रेलिया में हैं जबकि वे रिटायर हो चुके ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं.

वे टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लेने के लिए वार्न के रिकॉर्ड से सिर्फ़ नौ विकेट पीछे हैं.

श्रीलंका के कप्तान माहिला जयवर्धने ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया में काँटे की टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं.

भारतीय टीम भी नवंबर में ऑस्ट्रेलिया पहुँचने वाली है जहाँ वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ तो मैच खेलेगी ही, श्रीलंका के साथ भी एक त्रिकोणीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
ट्वेन्टी 20 में भारत की बादशाहत बरकरार
20 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीका का दौरा जारी रहेगा
19 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत पर भारी रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
तनाव और रोमांच के बीच भारत जीता
17 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वूल्मर मामले की जाँच दोबारा शुरू
16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
वनडे सिरीज़ ऑस्ट्रेलिया की झोली में
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'नस्लभेदी टिप्पणी' पर बोर्ड से जवाब-तलब
14 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>