|
सैमुएल्स पर लगे इल्ज़ाम की जाँच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टीम के बल्लेबाज़ मर्लोन सैमुएल्स और एक भारतीय सट्टेबाज़ की कथित सांठगांठ की जाँच की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने सुझाव दिया था कि इस मामले में गहराई से जाँच की जानी चाहिए. आईसीसी ने वेस्ट इंडीज़ बोर्ड (ड्ब्लूआईसीबी) से कहा है कि वह इस मामले की जाँच करके 31 जनवरी 2008 तक अपनी रिपोर्ट पेश करे. सैमुएल्स पर आरोप है कि जब वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत के दौरे पर थी तब उन्होंने एक भारतीय सट्टेबाज़ को टीम के बारे में जानकारियाँ दी थीं. आईसीसी का कहना है कि खिलाड़ियों के तय मानदंडों की दो शर्तों का उल्लंघन हुआ है या नहीं, इसकी जाँच की जाएगी. पहली जाँच इस बात की होगी कि क्या सैमुएल्स ने इस जानकारी के बदले, धन या किसी और सूरत में कोई लाभ तो नहीं लिया. अगर सैमुएल्स दोषी पाए गए तो कम से कम दो साल के लिए उनके क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी जाएगी और अगर अधिकतम सज़ा तो जीवन भर के लिए पाबंदी तथा असीमित जुर्माना है. दूसरा मानदंड ये है कि क्या खिलाड़ी ने क्रिकेट के खेल को नुक़सान पहुँचाया है, अगर उन्हें इस मामले में दोषी पाया गया तो एक साल से लेकर पाँच साल तक के प्रतिबंध की सज़ा हो सकती है. सैमुएल्स का कहना है कि इस मामले में वे बेकसूर हैं लेकिन बताया जाता है कि 21 जनवरी को नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले उन्होंने सट्टेबाज़ से फोन पर बात की थी जिसे रिकॉर्ड कर लिया गया है. इन आरोपों के बावजूद 26 वर्षीय सैमुएल्स को वर्ल्ड कप में खेलने का मौक़ा दिया गया था और वे इंग्लैंड के दौरे पर भी गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें मैच फ़िक्सिंग के दावे का खंडन08 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया 'वेस्टइंडीज़ के तार सट्टेबाज़ों से जुड़े'07 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया अज़हरुद्दीन पर नरम भारतीय क्रिकेट बोर्ड19 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया ओडुम्बे पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा17 अगस्त, 2004 | खेल की दुनिया फ़्लेमिंग को हुई थी फ़िक्सिंग की पेशकश07 नवंबर, 2004 | खेल की दुनिया 'रणजी खेल सकते हैं जडेजा'25 अप्रैल, 2003 | खेल की दुनिया बहुत मज़ा आया: जडेजा02 जून, 2003 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||