BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 अक्तूबर, 2007 को 19:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'शोएब अख़्तर बड़ा ख़तरा साबित होंगे'
शोएब अख़्तर
शोएब अख़्तर ट्वेन्टी 20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे
पाकिस्तान के कोच जैफ़ लॉसन का मानना है कि आगामी सिरीज़ में शोएब अख़्तर भारत के लिए सबसे बड़ा ख़तरा साबित होंगे.

उनका मानना है कि शोएब भारत में शानदार प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उनका कहना था कि शोएब के लिए ये अंतिम अवसर होगा.

ग़ौरतलब है कि शोएब पर 13 मैचों का प्रतिबंध हाल में समाप्त हुआ है.

उन पर ये प्रतिबंध पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ़ को बैट से मारने के कारण लगाया था.

शोएब को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के अंतिम मैच में खिलाया गया था जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए.

 शोएब अख़्तर भारत के लिए सबसे बड़ा ख़तरा साबित होंगे
जैफ़ लॉसन, पाकिस्तान के कोच

लॉसन ने एक भारतीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा,'' शोएब अख़्तर भारत के लिए सबसे बड़ा ख़तरा साबित होंगे.''

लॉसन का कहना था,'' ये वो भी जानते हैं कि ये उनके लिए अंतिम अवसर है. वो इस समय सही काम कर रहे हैं और फिट नज़र आ रहे हैं.''

उनका कहना था कि यदि वे अपने फॉर्म में हुए तो सिरीज़ में उनकी प्रमुख भूमिका होगी. मेरा काम ये सुनिश्चित करना है कि वो फॉर्म में रहें.

शोएब अख़्तर को अपने साथी आसिफ़ को बैट से मारने के कारण दक्षिण अफ़्रीका में आयोजित ट्वेन्टी 20 विश्व कप से वापस भेज दिया गया था.

हालांकि उन पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो गया है लेकिन अनुशासन तोड़ने का कोई भी मामला उन पर आजीवन प्रतिबंध लगवा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
रोमांचक जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा
29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'
09 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
शोएब की पाकिस्तानी टीम में वापसी
08 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
विश्व कप से बाहर हुए शोएब और आसिफ़
01 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब अख्तर को चुप रहने की हिदायत
10 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब इंडियन लीग में खेलने के इच्छुक
07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>