|
अगले विश्व कप में भारत आसान ग्रुप में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में सन् 2009 में होनेवाले ट्वेन्टी-20 विश्व कप के ग्रुपों की घोषणा कर दी गई है. माना जा रहा है कि इस चैम्पियनशिप में भारत को आसान ग्रुप मिला है. ग्रुप 'ए' में भारत के साथ बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे की टीमें होंगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की दो दिन की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध पर 2009 में होने वाली इस प्रतियोगिता के ग्रुपों के बारे में इतनी जल्दी निर्णय लिया गया है. ईसीबी ने अनुरोध किया था कि ग्रुपों को पहले ही तय कर लिया जाए. इससे टिकटों की बिक्री का काम भी काफ़ी पहले शुरू किया जा सकेगा. आईसीसी का कहना है कि ट्वेन्टी-20 के अधिक मैच नहीं खेले गए हैं इसलिए इससे रैंकिंग की सही तस्वीर सामने नहीं आ सकेगी. आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले विश्व कप में विभिन्न टीमों के प्रदर्शन के आधार पर इस बार ग्रुप बनाए हैं. इस मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।. ग्रुप बी में पाकिस्तान के साथ इंग्लैंड को रखा गया है और ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ है. ग्रुप डी में दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड की टीमों को रखा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इससे बड़ी जीत और क्या हो सकती है'24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'कामयाबी इतनी बड़ी, अब हुआ अहसास'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी 20 में भारत की बादशाहत बरकरार20 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 मैचः रहेगी बादशाहत की चाहत20 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'झारखण्ड रत्न' से सम्मानित होंगे धोनी24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आक्रामक होने के ख़तरे भी हैं07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||