|
'भारत को भारत में हराना चाहता हूँ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर अपने शानदार प्रदर्शन के ज़रिए भारत को भारत में हराने की इच्छा रखते हैं. अपने साथी गेंदबाज़ महमूद आसिफ़ को बल्ले से मारने के इल्ज़ाम में 13 मैचों की पाबंदी की सज़ा के बाद शोएब अख़्तर हाल ही में दोबारा पाकिस्तानी टीम में शामिल हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ निर्णायक मैच में पाकिस्तान हार गया लेकिन शोएब अख़्तर ने चार विकेट हासिल करके अपनी फ़िटनेस और क़ाबिलियत साबित कर दी. शोएब की नज़रें अब भारत के अहम दौरे पर लगी हुई हैं जिसमें पाकिस्तानी टीम को पाँच वनडे और तीन टेस्ट खेलने हैं. शोएब अख़्तर ने बीबीसी से बात करते हुए भारत के ख़िलाफ़ मैचों को उन्होंने 'तनावपूर्ण दोस्ती भरे मुक़ाबले' की संज्ञा दी. उनका कहना है कि उन्हें हमेशा भारत के साथ खेलने में मज़ा आया है. वे कहते हैं, "ये बिल्कुल एक अलग तरह की क्रिकेट है जिसमें सभी को मज़ा आता है." शोएब अख़्तर का कहना है कि उनकी ख्वाहिश है कि पाकिस्तानी टीम भारत को उसी की ज़मीन पर हराए, इस जीत में उनका योगदान शामिल हो. उनका कहना था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इस साल दो अहम सिरीज़ है और वे चाहते हैं कि उन दोनों में वे मैन ऑफ़ दि सिरीज़ बनें. शोएब का कहना है कि वे बेहतरीन खेल दिखाकर युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल बनना चाहते हैं. इससे पहले वे भारत के दो दौरे कर चुके हैं और भारत के ख़िलाफ़ सात टेस्ट मैच और तीस वनडे खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने क्रमशः 19 और 34 विकेटें हासिल की हैं. शोएब अख़्तर कोलकाता टेस्ट में आठ विकेट लेकर पाकिस्तान को 26 रन से जीत दिलाने में कामयाब रहे थे, वे इस मैच को भारत के ख़िलाफ़ यादगार प्रदर्शन मानते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रोमांचक जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब की पाकिस्तानी टीम में वापसी08 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया विश्व कप से बाहर हुए शोएब और आसिफ़01 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब अख्तर को चुप रहने की हिदायत10 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब इंडियन लीग में खेलने के इच्छुक07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||