|
'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका लगा है. मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ कोहनी में चोट के कारण वन डे सिरीज नहीं खेल पाएंगे. पाकिस्तानी टीम गुरुवार को ही भारत रवाना हो रही है. संभावना है कि आसिफ़ टीम के साथ नहीं जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि आसिफ़ कोहनी की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. उनका कहना था, "डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में और समय लगेगा. विचार यही है कि वो ज़्यादा आराम करें ताकि टेस्ट श्रृंखला शुरू होने तक फिट हो जाएँ." आसिफ़ पिछले साल से ही चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. इसी कारण दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला में भी वो पाँच में से चार वनडे मैच नहीं खेल पाए. लाहौर में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान आसिफ़ की परेशानी बढ़ गई थी. इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन किया गया जिसकी रिपोर्ट के आधार पर उन्हें आराम करने की सलाह दी गई. पाकिस्तान को भारत दौरे पर पाँच एकदिवसीय मैच खेलने हैं और उसके बाद तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ होगी. मोहम्मद आसिफ़ पाकिस्तान की गेंदबाज़ी के मुख्य स्तंभ रहे हैं. हालाँकि भारत दौरे से पहले शोएब अख़्तर भी टीम में शामिल हो चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत को भारत में हराना चाहता हूँ'31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'शोएब अख़्तर बड़ा ख़तरा साबित होंगे'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे शोएब-अफ़रीदी 04 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़05 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया आसिफ़ ने पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की06 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया अपील करेंगे शोएब अख़्तर और आसिफ़03 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब और आसिफ़ पर प्रतिबंध लगा01 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||