|
पाकिस्तान ने जीत से की शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत दौरे की शुरुआत शानदार जीत से की है. दिल्ली के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत दर्ज की है. दिल्ली के 213 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 43वें ओवर में ही तीन विकेट के नुक़सान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे सलमान बट, जिन्होंने धमाकेदार 83 रन बनाए. हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक भी वनडे नहीं खेल पाए सलमान बट ने अपना दमख़म दिखाया. उन्होंने 84 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के मारे. इमरान नज़ीर और मिसबाहुल हक़ ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की और 44 गेंद रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी. नज़ीर ने 34 और मिसबाहुल हक़ ने 39 रन बनाए. यासिर हमीद ने 33 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की पारी दिल्ली की ओर से गेंदबाज़ी काफ़ी ख़राब रही लेकिन पाकिस्तान बल्लेबाज़ों को कोई मुश्किल नहीं आई. भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच वनडे सिरीज़ का पहला मैच पाँच नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा.
इससे पहले दिल्ली ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 213 रन बनाए. पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. दिल्ली की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और गौतम गंभीर सिर्फ़ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक समय दिल्ली के चार विकेट सिर्फ़ 46 रन पर गिर गए थे. बाद में शिखर धवन और रजत भाटिया ने अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. शिखर धवन दुर्भाग्यशाली रहे और 52 रन बनाकर रन आउट हो गए. जबकि रजत भाटिया ने सर्वाधिक 75 रन बनाए. वो भी रन आउट हो गए. पाकिस्तान की ओर से यूनिस ख़ान को दो विकेट मिले जबकि शोएब अख़्तर, फ़वाद आलम, उमर ग़ुल और शाहिद अफ़रीदी ने एक-एक विकेट चटकाए. | इससे जुड़ी ख़बरें कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी टीम पहुँची01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया अगले विश्व कप में भारत आसान ग्रुप में 31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'भारत को भारत में हराना चाहता हूँ'31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सैमुएल्स पर लगे इल्ज़ाम की जाँच31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'शोएब अख़्तर बड़ा ख़तरा साबित होंगे'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया रोमांचक जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'नशे में अभ्यास के लिए आए थे फ़्लिंटफ़'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||