BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 नवंबर, 2007 को 14:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन ने कप्तानी से मना किया
सचिन तेंदुलकर-फ़ाइल फ़ोटो
तेंदुलकर टीम में टेस्ट क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनने से इनकार किया है.

दो बाहर भारतीय टीम के कप्तान रह चुके इस धाकड़ बल्लेबाज़ का प्रदर्शन कप्तान के रूप में विशेष उल्लेखनीय नहीं रहा है.

वे 1996 से 2000 के बीच दो बार कप्तान बने लेकिन कुल 25 टेस्ट मैचों में उनकी कप्तानी में भारत को सिर्फ़ चार बार जीत हासिल हुई.

राहुल द्रविड़ के भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर को तीसरी बार कप्तान बनने का मौक़ा दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा, "मैं इस वक़्त इसके लिए तैयार नहीं हूँ."

भारतीय चयनकर्ता गुरुवार को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के नाम की घोषणा करने वाले हैं.

माना जा रहा है कि वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया जाएगा.

महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका में ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाई थी.

अगर उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया तो वे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व करेंगे जो वनडे सिरीज़ के ख़त्म होने के बाद शुरू होंगे.

क्रिकेट के कई जानकारों का कहना है कि धोनी टेस्ट क्रिकेट में टीम की कप्तानी करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं क्योंकि उन्होंने अब तक सिर्फ़ 20 टेस्ट मैच खेले हैं यानी वे उनके पास पर्याप्त अनुभव नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अब भी भूखा है क्रिकेट का जादूगर'
25 दिसंबर, 2004 | खेल की दुनिया
सचिन ने तोड़ा 'मिथक'
31 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
मुझ पर कोई दबाव नहीं है:सचिन
04 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन
04 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन तेंदुलकर ने पसीना बहाया
13 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर
21 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
मास्टर ब्लास्टर के 11 हज़ार पूरे
28 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
एक बार फिर शतक से चूके सचिन
06 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>