|
इमरजेंसी का क्रिकेट दौरे पर असर नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर तलत अली ने कहा है कि पाकिस्तान में आपातकाल लगने से टीम के मौजूदा भारत दौरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आपातकाल लगने से टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, "हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं और तय कार्यक्रम के मुताबिक़ सभी मैच खेले जाएँगे." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के राजनीतिक घटनाक्रम का वर्तमान सिरीज़ पर कोई असर नहीं होगा. पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर एहसान मलिक ने कहा, "जहाँ तक हमारे कार्यक्रम का सवाल है तो हमें इस सिलसिले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं इसलिए सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा." कार्यक्रम पाकिस्तानी टीम गुरूवार को भारत पहुँची थी. अपने 40 दिनों के दौरे में पाकिस्तान का भारत के साथ पांच वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलने का कार्यक्रम है. दोनों टीमें मुक़ाबले के लिए गुवाहटी पहुँच चुकी हैं. वनडे सिरीज़ का पहला मैच सोमवार को गुवाहाटी में खेला जाना है. इससे पहले शनिवार की शाम पाकिस्तान में आपातकाल लागू करने की घोषणा कर दी गई थी. उस वक्त पाकिस्तानी टीम दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला मैदान में अभ्यास करके अपने होटल रूम में पहुँची ही थी. खिलाड़ियों को टेलीविज़न पर ही पाकिस्तान के तेज़ी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम की ख़बर लगी थी. उसके बाद ज्यादातर खिलाड़ी लगातार टीवी से चिपके रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें रोमांचक जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब की पाकिस्तान टीम में वापसी27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'शोएब अख़्तर बड़ा ख़तरा साबित होंगे'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'भारत को भारत में हराना चाहता हूँ'31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी टीम पहुँची01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान ने जीत से की शुरुआत02 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||