|
एवरेस्ट पर क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटिश क्रिकेट खिलाड़ियों का एक समूह एक नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहा है. ये लोग एवरेस्ट की ऊँचाई पर एक क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं. इस समूह में 18 क्रिकेटर हैं. जिनमें से कुछ पेशेवर क्रिकेटर खिलाड़ी हैं तो कुछ शौकिया. ये लोग समुद्र तट से 5,184 मीटर (यानी 17,000 फुट) की ऊँचाई पर गोराक़ शेप ग्लेशियर पर क्रिकेट मैच खेलकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे. प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के छह-छह लोगों की तीन टीमें पाँच-पाँच ओवरों के मैच खेलेंगी. इसका उद्देश्य सिर्फ़ रिकॉर्ड क़ायम करना नहीं है बल्कि इसका असल उद्देश्य ऐसे क्रिकेटरों के लिए पैसे इकट्ठा करना है जो कठिन समय गुज़ार रहे हैं. प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता एंड्र्यू बॉड का कहना है कि टीमें अपने साथ 40 गेंदें लेकर जा रहे हैं. वे कहते हैं, "मैं समझ सकता हूँ कि उन्हें इतनी गेंदें क्यों चाहिए होंगी." मैच के समय के बारे में उन्होंने कहा, "आमतौर पर तो यह मैच एक घंटे में पूरा हो सकता था लेकिन जब इतनी ऊँचाई हो और तापमान शून्य से 13 डिग्री कम हो तो दो घंटे तो लग ही सकते हैं." 8,848 मीटर (29,198 फुट) ऊँचे माउंट एवरेस्ट पर पहली बार एडमंड हिलैरी और शेरपा तेनज़िंग ने 1953 में विजय हासिल की थी. तब से अब तक इसे तीन हज़ार जीता जा चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें एवरेस्ट पर चढ़ने का विश्व रिकार्ड19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस ओलंपिक की मशाल एवरेस्ट पर03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया एवरेस्ट पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट के शिखर से फ़ोन कॉल24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट से कूड़ा कम करने की कोशिश29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस उम्र की ढलान पर एवरेस्ट की चढ़ाई29 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||