|
एवरेस्ट पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि नेपाल के अप्पा शेरपा ने 17वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर इस चोटी पर सबसे ज़्यादा बार सफलतापूर्वक चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नेपाल के अप्पा शेरपा ने 17वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. नेपाल पर्वतारोही एसोसिएशन ने कहा है कि 46 वर्षीय अप्पा शेरपा सात अन्य शेरपाओं और एक एक विदेशी पर्वतारोही के साथ माउंट एवरेस्ट पर पहुँचे. अप्पा शेरपा पहली बार 1989 में एवरेस्ट पर चढ़े थे. वर्ष 2003 में वे अपने सेवानिवृत्त जीवन से वापस आकर दोबारा एवरेस्ट पर चढ़े. नेपाल पर्वतारोही एसोसिएशन के अध्यक्ष अंग शेरपा ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया, "खराब मौसम के बावजूद अप्पा शेरपा और उनकी टीम के सात सदस्यों ने सफलतापूर्वक एवरेस्ट की चढ़ाई संपूर्ण की." अप्पा शेरपा के साथी लाकपा गाइलू ने 13वीं बार एवरेरस्ट पर चढ़ाई पूरी की है. ये लोग नेपाल में पहाड़ों पर गाइड का काम करने वाले लोगों के बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने के मकसद से एवरेस्ट पर चढ़े थे. सुपर शेरपा वेबसाइट के मुताबिक, "अप्पा शेरपा ने लाकपा गाइलू के साथ मिलकर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर नेपाली लोगों और शेरपाओं के योगदान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए काम किया है" एवरेस्ट चढ़ने के अभियान के दौरान पारंपरिक तौर पर शेरपाओं को गाइड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. माउंट एवरेस्ट 1953 में सबसे पहले तेनसिंग नोर्गे और एडमंड हिलेरी ने एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई की थी. उसके बाद से 1400 से ज़्यादा लोग एवरेस्ट पर चढ़ चुके हैं. एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश में 180 से ज़्यादा लोग अपनी जान भी गवाँ चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सबसे ऊँची मोबाइल कॉल की ख्वाहिश12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट की ऊँचाई पर शादी रचाई03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस तेज़ चढ़ाई का रिकॉर्ड पेम्बा के ही नाम16 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||