|
सबसे ऊँची मोबाइल कॉल की ख्वाहिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ब्रितानी पर्वतारोही की ख्वाहिश है कि वह सबसे ऊँची मोबाइल कॉल का रिकॉर्ड बनाए. और इसके लिए उसने चुना है माउंट एवरेस्ट को. रॉड बाबर अब माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं. वे एवरेस्ट की उत्तरी चोटी से यह प्रयास करने जा रहे हैं. पिछले कुछ हफ़्तों में अपने आपको एवरेस्ट के मौसम के अनुरुप ढालने के बाद अब रॉड बाबर बेस कैंप में पहुँच गए हैं. इस रोचक अभियान की शुरुआत होगी 15 मई से और रिकॉर्ड कॉल की कोशिश होगी आठ दिन बाद. चीन के कारण बाबर मध्य अप्रैल में बेस कैंप में पहुँच गए थे और तब से वे ऊँचाई और मौसम के अनुरुप अपने आपको ढालने को कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया, "मुझे तीन दिन लगे जब मैं साँस उखड़े बिना 50 क़दम से ज़्यादा चल सकूँ." एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश में टीम के सदस्यों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. जैसा कि बाबर बताते हैं, उनका वज़न 11 किलो कम हो चुका है और वे मानकर चल रहे हैं कि शिखर पर पहुँचते-पहुँचते पाँच किलो और कम हो जाएगा. एवरेस्ट से मोबाइल कॉल करना इसलिए संभव हो सकेगा क्योंकि उत्तरी चोटी के पास चीन ने एक बेस स्टेशन स्थापित किया है. हिमालय में फ़ोन पर संपर्क में सुधार हुआ है क्योंकि चीन की सेना भी बेस कैंप में हैं और वह ओलंपिक ज्योति को शिखर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. बाबर का कहना है कि यदि मौसम सही रहा तो इस कोशिश के कामयाब होने की संभावना अच्छी है. वे कहते हैं, "आप एवरेस्ट के शिखर पर तब पहुँच पाते हैं जब वह चाहता है, तब नहीं जब आप चाहते हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें एवरेस्ट पर चढ़ने का विश्व रिकार्ड19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जीत की ललक में जान देते पर्वतारोही25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एवरेस्ट की ऊँचाई पर शादी रचाई03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस क्या एवरेस्ट की ऊँचाई घट रही है?25 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर सबसे तेज़ चढ़ने का रिकॉर्ड21 मई, 2004 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड17 मई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||