|
एवरेस्ट पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल की एक पर्वतारोही एजेंसी ने कहा है कि अप्पा शेरपा ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 14वीं बार चढ़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. नेपाल स्थित एशियन ट्रेकिंग एजेंसी का कहना है कि अप्पा शेरपा 11 सदस्यीय अपनी टीम के साथ सोमवार की सुबह एवरेस्ट पर पहुँचे. यह माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का नया रिकॉर्ड है. रिकॉर्ड लेकिन इससे पहले 13 बार एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड भी अप्पा शेरपा के नाम ही था जो उन्होंने पिछले साल बनाया था.
इस बार 11 सदस्यीय उनकी पर्वतारोही टीम में कई देशों के लोग हैं. एशियन ट्रेकिंग एजेंसी का कहना है कि अप्पा शेरपा ने अपने साथियों के साथ रविवार रात को चढ़ाई शुरू की थी और सोमवार की सुबह वे चोटी पर पहुँच गए. इस 45 वर्षीय नेपाली पर्वतारोही ने चार साल एवरेस्ट पर 12वीं बार चढ़ने के बाद घोषणा की थी कि वे अब रिटायर हो रहे हैं. लेकिन पिछले साल माउंट एवरेस्ट पर पहली बार चढ़ाई की स्वर्ण जयंती समारोह के मौक़े पर उन्होंने एक बार फिर एवरेस्ट पर चढ़ने की इच्छा ज़ाहिर की. 8,850 मीटर ऊँची इस चोटी पर अभी तक 1300 से ज़्यादा लोग चढ़ चुके हैं. लेकिन दुनिया की इस सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ने की कोशिश करते क़रीब 200 लोगों ने अपनी जान भी गँवाई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||