|
एवरेस्ट पर सबसे तेज़ चढ़ने का रिकॉर्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के एक पर्वतारोही शेरपा पेंबा दोरजी ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सबसे तेज़ गति से चढ़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है. पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी पूर्ण भगत तांदुकर के अनुसार शुक्रवार को वे बेस कैंप से माउंट एवरेस्ट पर आठ घंटे दस मिनट में चढ़ने वाले पहले व्यक्ति बन गए. पिछले साल पेंबा दोरजी और एक अन्य पर्वतारोही लक्पा गेलू शेरपा के बीच इस बात पर विवाद छिड़ गया था कि माउंट एवरेस्ट पर कौन सबसे जल्दी चढ़ा है. उस समय पर्यटन विभाग ने फ़ैसला लक्पा गेलू शेरपा के हक में सुनाया था. वह रिकॉर्ड 11 घंटे का था. शेरपा पेंबा दोरजी एवरेस्ट पर दक्षिण पूर्वी दिशा से चढ़े.
बताया गया है कि पेंबा दोरजी को अच्छे मौसम का भी काफ़ी फ़ायदा हुआ. सोमवार को एक और नेपाली अप्पा शेरपा ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी पर 14वीं बार चढ़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. नेपाल की सरकार ने इस साल 13 टीमों को एवरेस्ट पर चढ़ने की अनुमति दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||