|
उम्र की ढलान पर एवरेस्ट की चढ़ाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापानी पर्वतारोही कात्सुके यानागीसावा एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचने वाले सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति बन गए हैं. 11 वर्ष पहले टीचर की नौकरी से रिटायर हुए 71 वर्षीय यानागीसावा ने पिछले वर्ष मई महीने में बनाए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. दिलचस्प बात ये है कि पिछले वर्ष भी एक जापानी पर्वतारोही ने ही यह रिकॉर्ड बनाया था जिनकी उम्र 70 वर्ष थी. इससे पहले भी एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति का ख़िताब जापान के नाम ही रहा है. जापानी टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचकर मुझे बहुत आनंद आया, मैं बिल्कुल आराम से पहुँचा और मैंने वहाँ गाना भी गाया." यानागीसावा ने तिब्बत की तरफ़ से एवरेस्ट की चढ़ाई की, उनके अभियान दल में न्यूज़ीलैंड के भी पर्वतारोही भी शामिल थे. एवरेस्ट की चोटी पर आधा घंटा बिताने वाले यानागीसावा ने कहा, "मैं चोटी पर पहुँचकर बहुत खुश हुआ क्योंकि उसके बाद सिर्फ़ नीचे उतरने का आसान काम ही बचा था." दुनिया के छठे सबसे ऊँचे शिखर माउंट चो ओयो पर चढ़ने के बाद उनके मन में एवरेस्ट फ़तह करने की इच्छा जागी. माउंट चो ओयो से एवरेस्ट को देखने के बाद उन्होंने उस पर विजय पाने की ठान ली. वे कहते हैं, "सत्तर वर्ष की उम्र में मैं चो ओयो पर चढ़ा और वहाँ से एवरेस्ट को देखने के बाद मुझे लगा कि मेरा अगला सपना वही है." वे काठमांडू लौट आए हैं और अपने देश लौटने की तैयारी कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट विजय16 मई, 2006 | खेल जीत की ललक में जान देते पर्वतारोही25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एवरेस्ट पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट से कूड़ा कम करने की कोशिश29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सबसे ऊँची मोबाइल कॉल की ख्वाहिश12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट की ऊँचाई पर शादी रचाई03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस तेज़ चढ़ाई का रिकॉर्ड पेम्बा के ही नाम16 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||