|
एवरेस्ट के शिखर से फ़ोन कॉल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रॉड बाबर नाम के एक ब्रितानी पर्वतारोही ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट से मोबाइल फ़ोन कॉल करने का रिकॉर्ड बनाया है. रॉड बाबर ने चोटी से 21 मई के शुरुआती घंटो में दो बार फ़ोन कॉल किए. पहली फ़ोन कॉल में बाबर ने चोटी से दिख रहे दृश्यों, वहां की ठंड और बेस कैंप पर लौटने के बाद वो क्या करेंगे, इस बारे में बताया. दूसरा फ़ोन उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को मिलाया और बात की. चीन ने चोटी के उत्तर में एक बेस स्टेशन स्थापित किया है जिसके कारण ये फ़ोन कॉल संभव हो सके. चुनौती रॉड बाबर के पास फ़ोन करने के लिए अधिक समय नहीं था क्योंकि एवरेस्ट पर सिर्फ़ 15 मिनट ही रुका जाता है. ऐसी कॉल करना ख़तरनाक भी होता है क्योंकि बात करने के लिए चेहरे से ऑक्सीज़न मास्क उतारना पड़ता है. चोटी के 8848 मीटर ऊँचे शिखर पर फ़ोन से बात करने के लिए रॉड बाबर को तेज़ हवाओं और शून्य से तीस डिग्री नीचे के तापमान के बीच बिना मास्क पहने रहना पड़ा. प्रायोजक कंपनी मोटोरोला की तरफ़ से बनाए गए एक वॉयस मेल अकाउंट को ये कॉलें की गईं. फॉन में इस्तेमाल होने वाली मोटोरोला बैट्री को बाबर के शरीर से चिपका दिया गया था जिससे बैट्री उच्च तापमान पर रहे और फ़ोन चालू करने में कोई दिक्कत न आए. बाबर ने सबसे अधिक संख्या में लिखित संदेश भेजकर भी रिकॉर्ड बनाया. बेस कैंप से चोटी के शिखर की तरफ़ चलने से पहले बाबर ने कहा,"किसी भी पर्वतारोही के लिए एवरेस्ट सबसे बड़ी चुनौती है." उन्होंने साथ में ये भी कहा कि एवरेस्ट से फ़ोन कॉल करना 'ज़िंदगी में एक बार मिलने वाला' अवसर है. बाबर ने ब्रिटेन से हिमालय के लिए 30 मार्च को प्रस्थान किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें कूड़े का 'सबसे ऊँचा' पहाड़ हटेगा08 जून, 2004 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर सबसे तेज़ चढ़ने का रिकॉर्ड21 मई, 2004 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड17 मई, 2004 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर चढ़ने का विश्व रिकार्ड19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सबसे ऊँची मोबाइल कॉल की ख्वाहिश12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||