BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 नवंबर, 2007 को 22:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-पाक का मोहाली में मुक़ाबला आज
मोहाली का मैदान
मोहाली में दूसरा वनडे खेला जा रहा है
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच गुरुवार को मोहाली में खेला जा रहा है. भारत इस सिरीज़ में फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है.

पाकिस्तान की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ खेली जा रही है.

उम्मीद जताई जा रही है कि इस सिरीज़ के दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिलेगा.

पहला मैच पाँच नवंबर को गुवाहाटी में खेला गया था जहाँ भारत ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हरा दिया था.

अब गुरुवार को मोहाली के मैदान पर जहाँ एक ओर भारतीय टीम का प्रयास अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए पाकिस्तान पर और दबाव बनाने का होगा वहीं पाकिस्तान इस मैच में जीत हासिल करके भारत से हिसाब बराबर करना चाहेगा.

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया कहते हैं, "यह सिरीज़ हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण सिरीज़ है. वैसे भी भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो पूरी दुनिया इनका मुक़ाबला देख रही होती है. गुरुवार के मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी जान लगा देंगे."

महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय कप्तान
 मैं भारतीय टीम का कप्तान हूँ और उसी के बारे में बता सकता हूँ कि हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन आगे भी जारी रखना चाहते हैं

कनेरिया कहते हैं कि पाकिस्तानी टीम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी पर साथ ही मानते हैं कि मुक़ाबला कमज़ोर नहीं होगा. वो कहते हैं कि पाँच मैचों की श्रंखला होने के कारण टीमों में बदलावों या फेरबदल की संभावना न के बराबर है. कोई भी जोखिम नहीं उठाएगा.

वहीं भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं, "मैं भारतीय टीम का कप्तान हूँ और उसी के बारे में बता सकता हूँ कि हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन आगे भी जारी रखना चाहते हैं."

भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों को पाँच नवंबर के खेल में शामिल किया गया था उनमें वीरेंद्र सहवाग शामिल नहीं थे और इस बात की संभावना कम ही नज़र आ रही है कि उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा.

पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल बताते हैं कि पिछले मैच में लगभग सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था औऱ इसीलिए टीम में कोई फेरबदल का जोखिम शायद न उठाया जाए.

संभावित टीमें

भारतीय टीम: सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, मुरली कार्तिक, इरफ़ान पठान, जहीर ख़ान, आरपी सिंह और हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, श्रीसंत, रोहित शर्मा.

पाकिस्तान : कामरान अकमल, सलमान बट, यूनुस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़, शोएब मलिक, शाहिद अफ़रीदी, इफ़्तिख़ार, शोएब अख़्तर, उमर गुल, मिस्बाह उल हक़ और अब्दुर रहमान, फवद आलम, इमरान नाज़िर, यासिर हमीद.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन ने कप्तानी से मना किया
06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत ने आसान जीत से आगाज़ किया
05 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान ने जीत से की शुरुआत
02 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुँची
01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>