|
भारत ने आसान जीत से आगाज़ किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मुक़ाबले में भारत ने युवराज और धोनी की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान को पाँच विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 239 रन बनाए थे, भारत ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए 47 ओवरों में पाँच विकेट पर 242 रन बनाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाज़ी की. दोनों ने अर्धशतक लगाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया. धोनी और युवराज ने चौथे विकेट के लिए 105 रन जोड़कर भारत को जीत के नज़दीक पहुँचाया. बाद में रॉबिन उथप्पा और इरफ़ान पठान ने जीत की औपचारिकता पूरी की. युवराज 218 के योग पर आउट हुए और 225 के योग पर धोनी भी पैविलियन चलते बने. युवराज को अब्दुर रहमान की गेंद पर शाहिद अफ़रीदी ने कैच किया. युवराज ने 74 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए. युवराज का यह वनडे करियर का 31वाँ अर्धशतक था. धोनी ने 17वीं हाफ़ सेंचुरी बनाई. वह शोएब अख़्तर की गेंद पर विकेट के पीछे कामरान अकमल के हाथों लपके गए. धोनी ने 77 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 63 रन बनाए. ख़राब शुरुआत इससे पूर्व, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चार रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए. सचिन को शोएब अख़्तर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद सौरभ गांगुली और बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के बीच अच्छी साझेदारी हुई.
दोनो ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. सौरभ बदकिस्मत रहे और 39 के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया और इस दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया. इसके कुछ देर बाद ही बाद गंभीर भी आउट हो गए. उन्हें शाहिद अफ़रीदी ने बोल्ड किया. गंभीर ने 51 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए. उनका विकेट 21वें ओवर में गिरा, उस समय भारत का स्कोर 113 रन था. पाकिस्तानी पारी इससे पूर्व, पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य रखा है. यूसुफ़ और सलमान ने अर्धशतक लगाए. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 239 रन बनाए. पाकिस्तान के मध्यक्रम के विश्वसनीय बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ़ ने 88 गेंदों पर सबसे अधिक 83 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने पारी के दौरान आठ चौके लगाए. पाकिस्तान की शुरूआत सधी हुई थी. कामरान अकमल और सलमान बट्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. अकमल को 11वें ओवर में इरफ़ान पठान ने 12 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. सलमान ने शानदार बल्लेबाज़ी कर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वो इसके तुरंत बाद ही आउट हो गए. एक मुश्किल रन चुराने के चक्कर में वह रन आउट हो गए. सलमान ने 57 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाए. पाकिस्तान को तीसरा झटका यूनुस ख़ान के रूप में लगा. यूनुस को पठान ने हरभजन की गेंद पर लपका. टीमें भारत: सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, मुरली कार्तिक, इरफ़ान पठान, जहीर ख़ान, आरपी सिंह और हरभजन सिंह पाकिस्तान : कामरान अकमल, सलमान बट, यूनुस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़, शोएब मलिक, शाहिद अफ़रीदी, इफ़्तिख़ार, शोएब अख़्तर, उमर गुल, मिस्बाह उल हक़ और अब्दुर रहमान. |
इससे जुड़ी ख़बरें इमरजेंसी का क्रिकेट दौरे पर असर नहीं04 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान ने जीत से की शुरुआत02 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'भारत को भारत में हराना चाहता हूँ'31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'शोएब अख़्तर बड़ा ख़तरा साबित होंगे'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब की पाकिस्तान टीम में वापसी27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी 20 में भारत की बादशाहत बरकरार20 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||