BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 नवंबर, 2007 को 22:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोशिश श्रेष्ठता साबित करने की होगी
धोनी-शोएब
भारत-पाकिस्तान सिरीज़ रोमांचक होने की उम्मीद है
चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आज गुवाहाटी में एकदिवसीय सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में आमने-सामने होंगे. पाकिस्तान टी-20 के फ़ाइनल में मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगा.

शायद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ये अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि भारत के ख़िलाफ़ शुरुआती मुक़ाबले से पहले उनके देश की सियासी फ़िज़ा इतनी बदल जाएगी.

हालाँकि पाकिस्तानी टीम के मैनेजर तलत अली इस बात से इनकार करते हैं कि पाकिस्तान में इमरजेंसी लागू होने का असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ेगा.

जब भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, “इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हम अपने खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं.”

पाँच एकदिवसीय मैचों की सिरीज के इस पहले मैच में गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में सुबह की ओस और टॉस अहम भूमिका निभा सकती है.

पाकिस्तान की कोशिश ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत के हाथों मिली हार को भुला कर 50-50 की परंपरागत शैली में श्रेष्ठता साबित करने की होगी.

युवा ब्रिगेड

दोनों ही टीमों में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. महेंद्र सिंह धोनी और शोएब मलिक दोनों नए कप्तान है जो प्रयोग करने से नहीं हिचकते.

पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद आसिफ़ जैसे सटीक गेंदबाज़ नहीं खेल रहे हैं तो भारतीय टीम के ‘मिस्टर भरोसेमंद’ राहुल द्रविड़ भी मैदान पर नहीं दिखेंगे.

शोएब अख़्तर किसी भी बल्लेबाज़ को मुसीबत में डाल सकते हैं

जहाँ तक दोनों टीमों की ताकत की बात है तो निश्चित रूप से भारत बल्लेबाज़ी और पाकिस्तान गेंदबाज़ी में भारी पड़ सकता है.

भारत के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की बेहद भरोसेमंद सलामी जोड़ी के अलावा वीरेंद्र सहवाग , धोनी , युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज़ों की एक लंबी फ़ेहरिस्त है. गौतम गंभीर भी अपने शानदार फॉर्म के कारण काफ़ी ख़तरनाक हो सकते हैं.

दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम में वापसी करने वाले रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर की तेज़ी किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुसीबत बन सकती है. बल्लेबाज़ी में शाहिद अफ़रीदी और मिस्बाह उल हक़ किसी भी समय मैच का रूख़ मोड़ने में सक्षम हैं.

इस मैदान पर दर्शकों का भरपूर मरोजंन होना तय है. सीमा रेखा छोटी है जिस पर चौकों-छक्कों की बरसात हो सकती है.

हालाँकि भारतीय कप्तान इससे ख़ुश नहीं है. उनका कहना है कि छोटी बाउंड्री में स्पिनरों के लिए बॉलिंग करना मुश्किल साबित हो सकता है.

टीम

भारत : सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, मुरली कार्तिक, इरफ़ान पठान, जहीर ख़ान, आरपी सिंह, एस श्रीसंत, प्रवीण कुमार, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह

पाकिस्तान : इमरान नज़ीर, सलमान बट, यूनुस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़ , शोएब मलिक, शाहिद अफ़रीदी, यासिर हमीद, यासिर अराफ़ात, राव इफ़्तिख़ार, शोएब अख़्तरर, उमर गुल, सोहैल तनवीर, मिस्बाह उल हक़ , फवाद आलम और अब्दुर रहमान.

शोएब अख़्तर'भारत को हराना है'
शोएब अख़्तर भारत को भारत में हराने की तमन्ना लेकर आ रहे हैं.
शोएब अख़्तरशोएब की वापसी
रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर भारत दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे.
राहुल द्रविड़राहुल द्रविड़ की छुट्टी
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे मैच के लिए राहुल द्रविड़ टीम से बाहर.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान ने जीत से की शुरुआत
02 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'
01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'भारत को भारत में हराना चाहता हूँ'
31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'शोएब अख़्तर बड़ा ख़तरा साबित होंगे'
29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब की पाकिस्तान टीम में वापसी
27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
प्रशंसकों से संयत व्यवहार की अपील
22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी 20 में भारत की बादशाहत बरकरार
20 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>