|
हरभजन टेस्ट टीम में वापस, गंभीर बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया है, जबकि गौतम गंभीर को 14 सदस्यीय दल से बाहर रखा गया है. दिलीप वेंगसरकर की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति की बैठक में टीम की घोषणा की गई है. लेग स्पिनर अनिल कुंबले की अगुवाई वाली टेस्ट टीम में बाएँ हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक को तीसरे फ़िरकी गेंदबाज़ के रूप में शामिल किया गया है. इंग्लैंड दौरे में टेस्ट टीम में शामिल बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर, रमेश पोवार, रणदेव बोस और इशांत शर्मा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. टेस्ट सिरीज़ का पहला मुक़ाबला 22 नवंबर से दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर होगा. दूसरा टेस्ट कोलकाता में 30 नवंबर से चार दिसंबर तक, जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट बंगलौर में आठ से 12 दिसंबर तक खेला जाएगा. सहवाग भी नहीं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों में 91.14 का औसत रखने वाले वीरेंद्र सहवाग को टीम में वापसी के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा. इसके अलावा ऑलराउंडर इरफ़ान पठान को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. ज़हीर ख़ान, रुद्र प्रताप सिंह और सांतकुमारन श्रीसंत को तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए चुना गया है. इन तीनों ने इंग्लैंड में 21 साल बाद भारत की टेस्ट सिरीज़ जीतने का सपना पूरा करने में अहम भूमिका निभाई थी. भारत की वनडे और ट्वंटी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. पहले दो टेस्ट के लिए टीम: अनिल कुंबले (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (उप कप्तान), दिनेश कार्तिक, वसीम जाफ़र, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, सांतकुमारन श्रीसंत, युवराज सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, मुरली कार्तिक. | इससे जुड़ी ख़बरें भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया31 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया01 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया कोच की कमी खल रही है द्रविड़ को17 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत27 मई, 2007 | खेल की दुनिया कुंबले की अस्वस्थता बड़ा झटका: द्रविड़22 मई, 2007 | खेल की दुनिया ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||