|
अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान बने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए अनिल कुंबले को कप्तान नियुक्त किया है. मोहाली में हुई भारतीय चयनकर्ताओं की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया. उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर से तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ शुरू हो रही है. इस 37 वर्षीय लेग स्पिनर ने 118 टेस्ट और 271 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1999 में कुंबले ने सभी दस विकेट चटखाकर जिम लेकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अनिल कुबंले भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं और उन्होंने टेस्ट मैचों में 566 विकेट लिए हैं. अनुभवी गेंदबाज़ अनिल कुंबले टेस्ट मैचों में विकेट लेने के मामले में सिर्फ़ शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं. कप्तानी की घोषणा से पहले अनिल कुंबले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि भारतीय टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है. उनके कप्तान बनने पर बहस छिड़ गई है. जहाँ उनके प्रशंसक बहुत खुश हैं, वहीं कुछ क्रिकेटर ये सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या महेंद्रसिंह धोनी को कप्तान बनाना बेहतर न होता? दरअसल वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेस्ट टीम की कप्तानी की दौड़ में थे. इसके पहले सचिन तेंदुलकर के नाम पर विचार हुआ था लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनने से इनकार कर दिया था. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, " मैं इस वक़्त इसके लिए तैयार नहीं हूँ." इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद से भारतीय टीम बिना टेस्ट कप्तान के थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन ने कप्तानी से मना किया06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया कुंबले ने 550 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया27 मई, 2007 | खेल की दुनिया ओवल टेस्ट सदा ख़ास रहेगा: कुंबले11 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया कुंबले की अस्वस्थता बड़ा झटका: द्रविड़22 मई, 2007 | खेल की दुनिया कुंबले ने वनडे से लिया संन्यास30 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया रैंकिंग में कुंबले पाँचवें स्थान पर पहुँचे22 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||