|
शाहरुख़ के लिए शुभ रही है दीपावली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आमतौर पर त्योहारों को ध्यान में रखकर फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को प्रदर्शित करते हैं ताकि उनकी फिल्मों की अच्छी शुरूआत हों. दीपावली वाले सप्ताह को बड़े निर्माता खासतौर पर ध्यान में रखते हैं. अन्य त्योहार जहाँ एक दिन के होते हैं वहीं दीपावली लगभग तीन से पाँच दिन तक मनाई जाती है. इसलिए दीपावली पर प्रदर्शित हुई फिल्में अच्छा-खासा व्यवसाय करती है. आज से पन्द्रह वर्ष पहले तक दीपावली पर फिल्म प्रदर्शित करने की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस त्योहार पर लगातार फिल्में सफल हो रही हैं इसलिए अब इस त्योहार को विशेष महत्व दिया जाने लगा है. शाहरुख़ और दीपावली शाहरुख खान और दीपावली के बीच बड़ा अच्छा संयोग है. शाहरुख की जो भी फिल्म दीपावली वाले सप्ताह या उसके आसपास प्रदर्शित हुई है, उसे नाकामयाबी का मुँह कभी देखना नहीं पड़ा.
किंग खान ने बॉलीवुड में अपनी पहली बड़ी सफलता दीपावली पर ही पाई थी. 12 नवंबर 1993 को प्रदर्शित फिल्म ‘बाजीगर’ के जरिए शाहरुख ने अपने प्रशंसकों के दिल में जगह बना ली. इस फिल्म ने उनका मजबूत आधार बनाया. इस फिल्म के पहले ‘दीवाना’ छोड़कर उनकी ‘दिल आशना है’, ‘चमत्कार’, ‘किंग अंकल’ और ‘माया मेमसाब’ जैसी फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी. बीस अक्तूबर 1995 को ‘दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएँगे’ प्रदर्शित हुई. यह फिल्म अभी तक मुंबई के एक सिनेमाघर में चल रही है. शाहरुख-काजोल अभिनीत इस फिल्म ने आय के सारे रेकॉर्ड तोड़ डाले. राज मल्होत्रा के किरदार के रूप में शाहरुख इतने पसंद किए गए कि कई फिल्मों में वे इसी किरदार को दोहराते रहें. यशराज फिल्म्स ने शाहरुख के साथ दीपावली को अपने लिए भी भाग्यशाली मान लिया. 30 अक्तूबर 1997 को प्रदर्शित ‘दिल तो पागल है’ में शाहरुख, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई थीं. इस फिल्म का संगीत आज भी सुना जाता है. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कई लोगों के दिलों को पागल बना दिया था. संयोग बना रहा वर्ष 1998 में प्रदर्शित ‘कुछ कुछ होता है’ ने भी शाहरुख, दीपावली और सफलता के संयोग को आगे बढ़ाया. 2000 में प्रदर्शित ‘मोहब्बतें’ भी सफल रही. पिछले वर्ष ‘डॉन’ भी दीपावली पर ही प्रदर्शित हुई थी, लेकिन यह फिल्म वैसी सफलता हासिल नहीं कर पाई जैसी कि शाहरुख की पिछली फिल्मों ने हासिल की थी. फिर भी यह मुनाफे का सौदा साबित हुई. इस वर्ष शाहरुख़ की ‘ओम शांति ओम’ दीपावली पर सिनेमाघरों में आ रही है. इस फिल्म के प्रति दर्शकों में बेहद उत्सुकता है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी शाहरुख़ और दीपावली का रेकॉर्ड कायम रखेगी. (यह लेख हमारी पार्टनर साइट वेबदुनिया से लिया गया है) |
इससे जुड़ी ख़बरें कौन है असल शाहरूख़ ख़ान23 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ की सिगरेट छोड़ने की कोशिश15 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैं थोड़ा सा रुढ़िवादी हूँ: शाहरुख़ ख़ान07 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस असली शाहरुख़ मिले नक़ली शाहरुख़ से03 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरूख़ ने शुरू किया करोड़पति बनाना22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शाहरुख़ हैं आज के नंबर वन अभिनेता'27 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||