BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 जनवरी, 2007 को 07:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शाहरूख़ ने शुरू किया करोड़पति बनाना
'कौन बनेगा करोड़पति' में शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ ख़ान और अमिताभ बच्चन की तुलना को लेकर लोग उत्सुक हैं

अमिताभ बच्चन के बाद अब शाहरुख़ ख़ान ने लोगों को करोड़पति बनाना शुरू कर दिया है.

भारत के स्टार टेलीविज़न के कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' की नई सिरीज़ सोमवार से शुरू हो गई है.

इस कार्यक्रम को पहले अमिताभ बच्चन प्रस्तुत किया करते थे लेकिन बीमार होने के बाद उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने में असमर्थता ज़ाहिर की थी और दूसरी कड़ी के बाद वे कार्यक्रम से अलग हो गए थे.

इसके बाद स्टार टीवी ने शाहरुख़ ख़ान से इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

स्टार टीवी के लोकप्रिय और कमाई करने वाले कार्यक्रमों में से एक 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस नए अवतार की लोग उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा कर रहे थे.

तुलना

कार्यक्रम काफ़ी समय से चल रहा है लेकिन शाहरूख़ के इससे जुड़ने से उसकी लोकप्रियता शायद बरक़रार रहेगी.

लोग अब बॉलीवुड की दो पीढ़ियों के स्टार अभिनेताओं की तुलना कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन को जहाँ अब तक का बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है, वहीँ शाहरुख़ ख़ान को किंग ख़ान का दर्जा दिया जा चुका है.

अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम की प्रस्तुति जिस तरह से की उसने इस कार्यक्रम के लिए नए मुहावरे बना दिए.

लोगों की उत्सुकता इस बात को लेकर है कि क्या शाहरुख़ ख़ान इस मुहावरे को तोड़कर नए मुहावरे गढ़ पाएँगे.

शाहरुख़ ख़ान ने अभिनेता के रुप में अपने करियर की शुरुआत ही टेलीविज़न से की थी. जबकि अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के साथ ही टेलीविज़न पर आए थे.

'कौन बनेगा करोड़पति'

'कौन बनेगा करोड़पति' एक गेम शो है जो कि भारत में पिछले वर्षों में दो बार प्रसारित हो चुका है.

अमिताभ बच्चन
इससे पहले बिग-बी ही इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करते थे

इस कार्यक्रम को अमिताभ बच्चन ने एंकर करना शुरू किया था और यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय और सफल रहा था कि स्टार समूह को इससे काफ़ी लाभ हुआ था.

'कौन बनेगा करोड़पति' भारत में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले कार्यक्रमों में से एक रहा है.

हालांकि पिछले वर्ष जनवरी में अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्होंने इस शो को करते रहने में अपनी असमर्थता जाहिर की थी.

'कौन बनेगा करोड़पति' के दोबारा प्रसारण के लिए 85 एपिसोड तय किए गए थे पर कुल 61 एपीसोड की ही शूटिंग हो सकी थी. इसके बाद अमिताभ इससे हट गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
बंद हुआ कौन बनेगा करोड़पति
25 जनवरी, 2006 | पत्रिका
'लॉक' हुए करोड़पति
08 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>