|
शाहरुख़ के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्टार टीवी के कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' को अब अमिताभ बच्चन की जगह शाहरुख़ ख़ान प्रस्तुत करते हुए नज़र आएंगे. इस बात की घोषणा करते हुए स्टार इंडिया के सीईओ समीर नायर ने बीबीसी को बताया कि अमिताभ बच्चन ने इस कार्यक्रम को आगे भी प्रस्तुत करने में अपनी असमर्थता जाहिर की है और हम उनकी इच्छा का सम्मान करते हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि अब इस शो को एंकर करने के लिए शाहरुख़ ख़ान का नाम तय किया गया है. नायर ने आशा जताई कि शाहरुख़ एक नए कलेवर के साथ इस शो को प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा, "अमिताभ जी के साथ शो तो लोगों ने देखा ही है पर अब शाहरुख़ आएंगे और इसे प्रस्तुत करेंगे. मुझे लगता है कि शाहरुख़ एक अलग तरह के सुपर स्टार हैं और वो कुछ चमत्कार करके दिखाएंगे." नायर ने कहा कि शाहरुख़ अमिताभ बच्चन की जगह नहीं ले रहे हैं बल्कि यह तो एक मशाल की तरह है जिसे एक के बाद दूसरा व्यक्ति आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे शुरू करने के लिए शूटिंग का काम दिसंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा और संभव है कि अगले वर्ष जनवरी के आख़िरी सप्ताह से इसका प्रसारण शुरू हो जाए. 'कौन बनेगा करोड़पति' 'कौन बनेगा करोड़पति' एक गेम शो है जो कि भारत में पिछले वर्षों में दो बार धारावाहिक रूप से प्रसारित हो चुका है. इस कार्यक्रम को अमिताभ बच्चन ने एंकर करना शुरू किया था और यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय और सफल रहा था कि स्टार समूह को इससे काफ़ी लाभ हुआ था.
'कौन बनेगा करोड़पति' भारत में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले कार्यक्रमों में से एक रहा है. हालांकि पिछले वर्ष जनवरी में अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्होंने इस शो को करते रहने में अपनी असमर्थता जाहिर की थी. 'कौन बनेगा करोड़पति' के दोबारा प्रसारण के लिए 85 एपिसोड तय किए गए थे पर कुल 61 एपीसोड की ही शूटिंग हो सकी थी. इसके बाद अमिताभ इससे हट गए थे. इसके बाद से यह टीवी कार्यक्रम बंद था पर स्टार समूह अब इसे फिर से शुरू कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें बंद हुआ कौन बनेगा करोड़पति25 जनवरी, 2006 | पत्रिका 'लॉक' हुए करोड़पति08 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना कौन है किंग ख़ान: शाहरुख़ या सलमान09 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका 'शाहरुख़ हैं आज के नंबर वन अभिनेता'27 सितंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||