|
आमिर के बाद अब अजय बने निर्देशक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले वर्ष जब अजय देवगन ने अचानक निर्देशक बनने की घोषणा कर दी तो सभी चौंक गए थे. अजय ने कभी भी निर्देशक बनने की इच्छा जाहिर नहीं की थी और चुपचाप उन्होंने 'यू मी और हम'फ़िल्म की शुरुआत कर दी. इस फ़िल्म में नायक-नायिका घर से ही हैं, यानी कि स्वयं अजय और उनकी पत्नी काजोल. अजय ने बाद में कहा कि उनकी निर्देशन में पहले से ही रूचि थी, लेकिन उन्होंने यह कभी भी जाहिर नहीं की. जब अच्छी पटकथा मिल गई तो उन्हें लगा कि शुरुआत के लिए यह सही समय है. अजय देवगन ने बीबीसी से बातचीत में इस फ़िल्म की कुछ जानकारी दी. उनका कहना था कि यह फ़िल्म एक प्रेम कहानी है.
अजय इस फ़िल्म में अजय नाम का ही किरदार निभा रहे हैं और काजोल 'पिया' का. ये पूछे जाने पर कि कैसा रहा काजोल को निर्देशित करने का अनुभव तो अजय का कहना था, "हम एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं ऐसे में कोई भी काम आसान हो जाता है". यू मी और हम एक लव स्टोरी है और माना जा रहा है कि यह फ़िल्म अजय और काजोल के प्रशंसकों को काफी अच्छी लगेगी. कई फ़िल्में साथ कीं वैसे अजय और काजोल इस से पहले गुंडाराज, इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करे और राजू चाचा में साथ काम कर चुके हैं और दर्शकों ने उनकी जोड़ी को सराहा भी है. लेकिन इस फ़िल्म के लिए प्रशंसकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि यह फ़िल्म अप्रैल 2008 में प्रदर्शित होगी. इस फ़िल्म का प्रचार आरंभ हो गया है. फ़िल्म में अजय और काजोल के अलावा सुमीत राघवन, दिव्या दत्ता, करण खन्ना और ईशा श्रावणी भी हैं. वर्ष 2008 की प्रमुख फ़िल्मों में 'यू मी और हम' का भी नाम है. हाल ही में अभिनेता के साथ-साथ आमिर खान निर्देशक के रूप में भी सफल हो गए हैं,अब लोगों की निगाहें अजय देवगन पर होंगी क्या वो भी निर्देशक के तौर पर सफल होंगे? इससे पहले अजय ने राजू चाचा के प्रोड्यूसर थे लेकिन यह फ़िल्म लोगों को खास पसंद नहीं आई थी. अब पहली बार उन्होंने किसी फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर थामी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें आमिर के नक़्शे क़दम पर सुष्मिता07 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जोधा-अकबर का इंतज़ार है दर्शकों को10 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस थिएटर मेरा पहला प्यार है: पंकज कपूर 12 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अब शिल्पा पर सनी बनाएँगे फ़िल्म14 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||