|
ग्रैमी की स्टार बनीं एमी वाइनहाउस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एमी वाइनहाउस ग्रैमी पुरस्कारों के कार्यक्रम में मौजूद नहीं थीं लेकिन इसके पाँच पुरस्कार जीतकर छाई रहीं. उनके पुरस्कारों में गाने, साल का रिकॉर्ड और बेहतरीन कलाकार के पुरस्कार शामिल हैं. वे वीज़ा न मिलने की वजह से लॉस एंजिलिस जाकर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं. लंदन स्थित अमरीकी दूतावास ने ब्रिटिश स्टार को शुरूआत में ही वीज़ा देने से मना कर दिया था. कान्ये वेस्ट ने चार पुरस्कार जीते जिनमें बेहतरीन रैप गीत और बेहतरीन रैप एलबम शामिल हैं. ब्रूस स्प्रिंग्सटीन ने तीन पुरस्कार जीते जिनमें बेहतरीन रॉक गीत का पुरस्कार शामिल है. व्हाइट स्ट्रिप्स, जस्टिन टिम्बरलेक और मैरी जे ब्लिज ऐसे कलाकारों में हैं जिनको दो पुरस्कार मिले. बेहतरीन अदाकारा
24 वर्षीय एमी की पेशकश को उपग्रह के माध्यम से लंदन के एक स्टूडियो से लॉस एंजिलिस के कार्यक्रम में दिखाया गया. 'साल के गीत' मुकाबले में पुरस्कार पाने वाले 'रिहैब' गीत ने एक रिकार्ड बनाते हुए रिहाना, जस्टिन टिम्बरलेक, बायोन्स और फ़ू फ़ाइटर को पीछे छोड़ते हुए 'साल के रिकार्ड' का पुरस्कार भी जीता. उन्हें अगला पुरस्कार बेहतरीन पॉप गीत एलबम 'बैक टू ब्लैक' और 'रिहैब' में बेहतरीन महिला पॉप गायकी के लिए मिला. उन्होंने 'साल के बेहतरीन एलबम' के पुरस्कार को गंवा दिया. यह पुरस्कार आश्चर्यजनक रूप से हरबी हैंकॉक को जोनी मिशैल के गानों के कवर के लिए मिला. लंदन के नाम वाइनहाउस ने साल के रिकार्ड का पुरस्कार लेने के बाद कहा, "यह पुरस्कार मेरे पति ब्लेक और लंदन के लिए है."
उनके पति ब्लेक फ़ील्डर न्याय प्रक्रिया को क्षति पहुँचाने की कोशिश के आरोप में पुलिस की हिरासत में हैं. बाद में अमरीकी दूतावास ने उन्हें वीज़ा देने के अपने फ़ैसले को पलट दिया था लेकिन यह फ़ैसला इतनी देर से आया कि वह कार्यक्रम में नहीं पहुँच सकती थी. इसके लिए उन्हें लंदन के एक पुनर्वास केंद्र से आना पड़ा जहाँ पिछले दो सप्ताहों से नशे की समस्या के चलते उनका इलाज चल रहा था. उनके प्रोड्यूसर मार्क रॉनसन को उनके और लिली एलेन साथ किए गए काम और उनके अपने एलबम के लिए 'बेहतरीन नॉन क्लासिकल प्रोड्यूसर' के लिए पुरस्कार मिला. 'बेहतरीन एकल गीत' और 'बेहतरीन रैप प्रदर्शन' के लिए पुरस्कार पाने वाले कान्ये वेस्ट ने यह पुरस्कार पिछले नवंबर में परलोक सिधार चुकी अपनी माँ के नाम करते हुए कहा कि पिछली रात को उन्होंने उन्हें अपने सपने में देखा था. | इससे जुड़ी ख़बरें स्क्रीन अवार्ड के लिए नामांकन पूरे06 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में 'रंग दे बसंती' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर 26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर पुरस्कारों का सभी को इंतज़ार25 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर की दौड़ में ब्रितानी फ़िल्में24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर के लिए 'दी डिपार्टेड' सबसे आगे21 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमरीका में 'बॉलीवुड म्यूज़िक अवार्ड्स' संपन्न10 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला17 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||