|
महँगा पड़ा हाथ मिलाना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाथ मिलाना तो ठीक है लेकिन कैसे मिलाया ये भी मायने रखती है. ये बात कोई उस अमरीकी वकील से पूछे जिन पर अपनी सहयोगी से हाथ मिलाने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया है. वो इसलिए कि कैथी ब्रेवर रेंटास ने हाथ मिलाते समय सहयोगी वकील जेनिफ़र कीनी की जैसे जान ही निकाल दी. इस घटना से ठीक पहले कीनी को रेंटास के पति को किसी मामले में दोषी ठहराने में मदद मिली थी. ब्रेवर रेंटास के पति एंथनी रेंटास को कोकीन पहुँचाने का दोषी पाया गया और उन्हें तीन माह तक नज़रबंद रखने के आदेश दिए गए. मामले की सुनवाई के बाद ब्रेवर रेंटास ने अभियोजन पक्ष की वकील जेनिफ़र कीनी से हाथ मिलाने का आग्रह किया. लेकिन हाथ मिलाने के दौरान रेंटास ने कीनी के हाथ मरोड़ दिए और उन्हें नीचे की ओर ज़ोरदार तरीके से झटका दे दिया. मामले के तुरंत बाद ब्रेवर रेंटास को गिरफ़्तार किया गया लेकिन एक दिन हिरासत में रखने के बाद उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है. जानकारों का कहना है कि सरकारी वकील के साथ इस तरह के व्यवहार को गंभीरता से लिया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें चीनी बिंदास, शादी से पहले या शादी के बाद12 जून, 2007 | पहला पन्ना शराब विरोध से संबंधों में खटास01 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना चुंबन लेने पर हज़ार रूपए की चपत22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस चुंबन पहुँचा सकता है सलाख़ों के पीछे06 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||