|
चीनी बिंदास, शादी से पहले या शादी के बाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के आधे से अधिक लोगों का मानना है कि विवाह पूर्व शारीरिक संबंध बनाना कोई ग़लत बात नहीं है. एक सर्वेक्षण के अनुसार हर तीसरे व्यक्ति का मानना है कि विवाह पूर्व शारीरिक संबंध जायज़ हैं अगर पुरुष और महिला एक-दूसरे से प्यार करते हों. दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन में हुए इस सर्वेक्षण में लगभग छह हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया. आम तौर पर परंपरागत समझे जाने वाले चीनी समाज के लिए ये आंकड़े काफ़ी हद तक चौंकाने वाले हैं. लेकिन यहाँ ग़ौर करने की बात है कि ये सर्वेक्षण एक विश्वविद्यालय में पढ़े-लिखे युवाओं के बीच किया गया है अगर इसे क़स्बों या गाँवों में किया जाता तो शायद परिणाम कुछ और होते. बीजिंग के रेनमिन विश्वविद्यालय के कराए गए इस सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई कि 30 साल से कम उम्र के सात फ़ीसदी से भी कम लोग मानते हैं कि विवाह पूर्व संबंध अनैतिक हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सर्वेक्षण में सामने आए तथ्यों से ऐसा रूझान सामने आया है जिससे पता चलता है कि चीन के लोगों का सेक्स और रिश्तों के प्रति रवैया ज़्यादा सहज हो गया है. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी विवाहेत्तर संबंधों के लिए पश्चिमी संस्कृति के अनुकरण को दोषी ठहराती रही है. एक चीनी अधिकारी का कहना है कि संबंधों में अगर सेक्स को तरजीह दी जाएगी तो यह परिवार और शादी जैसी संस्थाओं को कमज़ोर कर सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में चल रहा है 'सेक्स महोत्सव'07 नवंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस पैच बढ़ा सकता है सेक्स की चाहत27 मार्च, 2007 | विज्ञान यौन संबंधों के पहलुओं पर फ़िल्म समारोह16 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'पहली नज़र में ही होता है प्यार'10 सितंबर, 2004 | विज्ञान कार के ख़रीदारों की नीयत पर शक08 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस किशोरों में बढ़ती सेक्स की ललक15 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस कामसूत्र की शिक्षा | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||